सुशांत के दोस्त का बड़ा बयान, कहा- मुझे सुरक्षा मिले तो मैं आरो’पियों के नाम उजागर कर दूंगा..

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए देश भर से आवाज उठ रही है. तो वहीं नेताओं की बयानबा’जी भी जारी है. इस कड़ी में शिवसेना नेता संजय राउत सबसे आगे हैं. इसी बीच अब सुशांत के एक दोस्त(Sushant rajput friend) ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि, वह सब कुछ जानते हैं. उन्हें अगर सुरक्षा प्रदान की जाए तो वो सबको बेन’काब कर देंगे।

मुझे सुरक्षा मिले तो आरो’पियों के नाम उजागर कर दूंगा

जी हां सुशांत मामले में अब एक बड़ा खुलासा होने की बात सामने आ रही है. दरअसल न्यूज वेबसाइट हिन्दुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक. सुशांत के दोस्त (Sushant rajput friend) ने इस बात का दावा किया है कि, वह सुशांत और दिशा सालियान की मौ’त को लेकर कई रा’ज जानते। इसकी जानकारी कुछ लोगों को लग चुकी थी। दोस्त का कहना है कि सुशांत की आ’त्मह’त्या कर लेने की बात गलत है। वे आ’त्मह’त्या नहीं कर सकते थे। उन्हें पता है कि सुशांत के साथ किसने सा’जिश रची और वे उन सभी का नाम सामने लाएंगे। पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए वह कहते हैं कि, मैं सबको बेनकाब करने को तैयार हूं। लेकिन मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए.

Rhea uses SUshant Bank account

गौरतलब है कि सुशांत की मौ’त के कुछ ही दिनों बाद पार्टी वाली बात सामने आयी थी। पार्टी को लेकर तरह-तरह की चचा’एं भी थीं। ऐसा कहा गया था कि, घ’टना से एक रात पहले सुशांत के फ्लैट पर बड़ी पा’र्टी हुई थी, जिसमे कई लोग शामिल हुए थे.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने संजय राउत पर जताया श’क

सुशांत मामले में लगातार हो रही बयानबा’जी को लेकर शिवसेना के नेताओं पर क’ड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राणे ने कहा, ”इस केस में शिवसेना के नेता- संजय राउत अ’डं’गा लगा रहे हैं. वो ऐसा क्यों कर रहे हैं? उनके ऐसा करने से मुझे डा’उट हो जाता है. इनका भी कुछ इस केस से जुड़ा’व है. जांच के लिए आए बिहार पुलिस के एसपी को क्वारं’टीन करने की कोई जरूरत नहीं थी. जैसी ही मुंबई में वे आए उनको क्यों अरे’स्ट किया गया? इसका मतलब इस केस में किसी तरह की बात बाहर नहीं जाए इसके लिए बंदो’ब’स्त मुंबई पुलिस कर रही थी.”

मुंबई पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने महाराष्ट्र सरकार पर निशा’ना सा’धा है. दरअसल एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत के दौरान नारायण राणे ने कहा, ”जो जानकारी मिली उससे मुझे लगा कि ये आ’त्मह’त्या नहीं है, म’र्डर है. मुंबई पुलिस यह समझ कर मालमे की जांच कर रही है कि ये आ’त्मह’त्या है. मुंबई पुलिस किसी दबाव में आ कर मामले की जांच कर रही है. वह अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि, मुंबई पुलिस किसी को प्रो’टेक्ट कर रही है ऐसा मुझे लगता है. इसलिए मुंबई पुलिस के ऊपर सुशांत सिंह राजपूत को इंसा’फ मिलेगा ऐसा नजर नहीं आ रहा है.”

राणे ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ”इस केस में सीबीआई इंक्वा’इरी के लिए मैंने वका’लत की थी. सीबीआई जांच में अस’लियत सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट में केस के जाने के बाद लोगों को विश्वास हुआ है कि इस केस में सुशांत को इं’साफ मिल पाएगा.”

Leave a Comment