सुशांत के नि’धन को एक महीने से ज्यादा हो गया है. एक तरफ मुंबई पुलिस इस मामले में इन्वेस्टिगेशन कर रही है. तो वहीं फैंस लगातार CBI जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच अब एक है’रान करने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, सुशांत की एक नन्ही फैन (Sushant rajput Little fan) ने उनके गुजर जाने के ग’म में एक बड़ा कदम उठा लिया और सुसा’इड कर ली.
इस खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर यह घ’टना किस शहर की है.
सुशांत के जाने के ग’म में डू’बी नन्ही फैन ने कर ली सु’साइड
जाहिर है पिछले काफी समय से सुशांत के फैन्स (Sushant rajput Fan) मा’यूस नजर आ रहे हैं और वह लगातार जांच कराये जाने की मांग कर रहे. लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ जिससे कई लोग काफी परे’शान हैं. इसी बीच अब एक 13 वर्षीय लड़की (Sushant rajput Little Girl Fan) ने दुर्ग जिले में कथित तौर पर फां’सी लगा’कर आ’त्मह’त्या कर ली। बताया जा रहा है कि, लड़की सातवीं की छात्रा थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार के सदस्यों के अनुसार वह अभिनेता सुशांत सिंह की बड़ी प्रशंसक थी।
पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, प्रशांत ठाकुर ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में बताया, “मौके से एक सुसा’इड नोट बरा’मद किया गया है, जिसमें कहा गया है कि वह आ’त्मह’त्या कर रही थी, क्योंकि उन्हें अभिनेता सुशांत को दुनिया छो’ड़ना पसंद नहीं था। हम सभी एं’गल से मामले की जांच कर रहे हैं और लड़की की लिखावट का मिलान कर रहे हैं।” वहीं अब इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है और अपनी -अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.