सुशांत की PM रिपोर्ट को लेकर फोरेंसिक टीम का बड़ा खुलासा, मुंबई पुलिस और डॉक्टरों की खुली पोल!

सुशांत मामले की सीबीआई जांच जारी है. अधिकारी एक एक करके सभी स’बू’त इक’ठ्ठा करने में लगे हुए हैं. हर एक इंसान से स’ख्ती से पूछताछ की जा रही है. जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है, उसके साथ ही कई बड़े खुला’से हो रहे हैं. इसी बीच अब सुशांत की पो’स्टमा’र्टम रिपोर्ट (Sushant rajput PM Report) से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है.

फॉरेसनिक टीम ने जांच में बड़ी ग’ड़’ब’ड़ी पाई है. ऐसे में अब डॉक्टरों के साथ-साथ मुंबई पुलिस पर भी सवाल (PM Report Raise Question on Mumbai police) खड़े हो रहे हैं.

फोरें’सि’क टीम ने पो’स्टमा’र्टम रिपोर्ट में पाई बड़ी ग’ड़’ब’ड़ी

जी हां जांच आगे बढ़ने के साथ ही मुंबई पुलिस की ला’परवा’ही, दोस्तों के सच सब एक एक करके सामने आ रहे हैं. तो वहीं अब PM रिपोर्ट (Sushant Rajput PM Report) में बड़ी ग’ड़’ब’ड़ी मिलना काफी है’रान करने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई (CBI) की एक टीम ने एम्स के फॉ’रें’सिक चीफ डॉ. सुधीर गुप्ता से सुशांत सिंह राजपूत की पो’स्टमॉ’र्टम रिपोर्ट पर बात की है.

CBI Reach Sushant house again with pithani and neeraj

फॉ’रें’सिक चीफ डॉ. सुधीर ने कहा है कि सुशांत के श’व की पो’स्टमॉ’र्टम रिपोर्ट पर ‘टाइम स्टैं’प’ ही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को पो’स्टमॉ’र्टम रिपोर्ट पर दूसरा कं’सल्टे’शन भी ले लेना चाहिए था, जो उन्होंने नहीं लिया.

सुशांत के फोन और अन्य डिवा’इस संग छे’ड़छा’ड़ की गई

यही नहीं जांच में यह भी पाया गया कि, फॉ’रें’सिक के समय स’बू’तों को कलेक्ट करने पर भी हि’लाह’वाली की गई. इसके अलावा डॉक्टरों ने फॉरेंसिक टीम पर भी कई सवाल (Sushant PM Report Raise Many Question) खड़े किए हैं. पो’स्टमा’र्टम रिपोर्ट के साथ-साथ कहा जा रहा है कि मा’नक के अनुसार स’बू’तों और चीजों को न तो कलेक्ट गया है और न ही सीबीआई के स’म’क्ष पेश किया जा रहा है. टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार, इसके अलावा समय पर सुशांत के फोन और लैपटॉप फॉरेंसिक लैब में नहीं पहुंचाए गए. सुशांत के सभी इ’ले’क्ट्रा’निक डि’वा’इस के साथ छे’ड़छा’ड़ की गई है. 24 दिनों के बाद सुशांत का फोन फॉ’रें’सिक लैब को चेक करने को दिया गया.

ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि, आखिर मुंबई पुलिस ने इतनी ला’परवा’ही कैसे की. सीबीआई की जांच में अब कई खुलासे होंगे जो कई लोगों के लिए परे’शा’नी खड़ी कर सकती है.

Leave a Comment