सुशांत के एक और नन्हे फैन ने की आ’त्मह’त्या, अभिनेता के नि’धन के बाद से गम में डूबा रहता था

सुशांत सिंह के नि’धन के बाद से देश के लोग ग’म में डू’बे हुए हैं. आम लोगों से खास तक हर कोई ग’म में डूबा हुआ है. इसी बीच अब एक और दु’खद खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, नागपुर में अब सुशांत के एक और फैन (Sushant singh fan) ने सुसा’इड कर ली है. जाहिर है इससे पहले भी ऐसे कुछ मामले सामने आ चुके हैं, वहीं अब एक और दुख’द घ’टना सामने आई है. हैरान करने वाली बात यह है कि, सुशांत का यह फैन मात्र 14 साल का था.

सुशांत के नि’धन की खबर से उ’बर नहीं पाया उनका 14 वर्षीय फैन

बॉलीवुड के उम्दा अभिनेता और नेक दिल इंसान सुशांत सिंह के नि’धन के बाद से पूरे देश में शो’क की लहर है. इस बीच उनके एक और फैन (sushant singh fan) ने आ’त्मह’त्या कर ली है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 14 साल का ये लड़का नागपुर के पास जरीप’टका का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं बच्चे के परिवारवालों का कहना है कि, वह सुशांत सिंह की मौ’त के बाद से वो ग’म में डू’बा था. परिवारवाले लगातार इस घ’टना से उनका ध्यान ह’टाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आज यह दु’खद घ’टना हो गई.

हमेशा ग’म में डू’बा रहता था

इस खबर सुनकर हर कोई हैरान है. जाहिर है सुशांत के नि’धन से कई लोग अभी भी उ’बर नहीं पा रहे हैं और ग’म में डू’बे हुए हैं. वहीं इस घ’टना में पुलिस को बच्चे के घर से कोई सु’साइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मौ’त का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं परिवारवालों का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की आ’त्मह’त्या के बाद से बच्चा काफी तना’व में था. वो लगातार इस अभिनेता की आ’त्मह’त्या से जुड़ी खबरें टीवी और देखता था. साथ ही वो हमेशा ग’म में डूबा रहता था.

Leave a Comment