अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant singh) के नि’धन के बाद से उनसे जुडी कई बातें निकलकर सामने आ रही हैं. इस कड़ी में अब एक और खास बात सामने आई है. दरअसल सुशांत सिंह के पिता (Sushant singh father) ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में यह बताया कि, वह साल 2021 में शादी करने की तैयारी कर रहे थे.
सुशांत के पिता ने बताया कि, उन्होंने इस बारे में घर पर बतया था. साथ ही कई और चीजें शेयर की थीं. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर सुशांत के पिता ने और क्या बातें साझा की हैं.
साल 2021 में शादी करने की तैयारी कर रहे थे सुशांत
जी हां सुशांत सिंह के नि’धन को समय हो गया है लेकिन आज भी उनके फैन इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. फैंस के साथ ही कंगना और पायल जैसी अभिनेत्री सुशांत को न्याय दिलाने की मांग कर रही हैं और मामले की CBI जांच की मांग कर रही. इसी बीच अब सुशांत सिंह के पिता (Sushant singh father) ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि, जब सुशांत छोटे थे, तब वह अपनी फीलिंग्स को उनके साथ शेयर करता था, लेकिन पिछले कई सालों से वह ए’कांत में रहने लगा था. उन्होंने कहा, ‘पहले तो सब बोलता था पर लास्ट में क्या हुआ, उसने बताया नहीं.’ केके सिंह ने सुशांत की शादी के प्लान के बारे में भी बताया.
उन्होंने कहा, ‘इस पर बात हुई थी, उसने बोला था कोरो’ना में तो नहीं, फिर उसके बाद एक फिल्म आ रही है, वो करलेंगे, उसके बाद फरवरी-मार्च में देखते हैं करेंगे. जाहिर है सुशांत के नि’धन के बाद से उनसे जुडी कई बातें निकलकर सामने आ रही हैं. साथ ही उनके कई पुराने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसको देखकर फैंस उनको यादों में खोये हुए हैं.