अभिनेता सुशांत (Sushant singh) के अचानक नि’धन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. उनके जैसे हसमुख इंसान द्वारा ऐसा कदम उठाया जाने काफी आ’श्चर्यजनक है. वहीं अब उनकी मौ’त से पर्दा उठ गया है. दरअसल सुशांत की पो’स्टमा’र्टम रिपोर्ट (Sushant singh PM Report) आ गई है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद सभी के समाने पूरी सच्चाई आ गई. आपको बता दें कि, सुशांत के मामा और कई अन्य लोग इस मामले की CBI जांच कराने की मांग कर रहे हैं.
आ गई सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
जी हां सुशांत के सु’साइड की खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान था. वहीं अब उनकी PM रिपोर्ट आ गई जिसमे शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि, फां’सी पर ल’टकने की वजह से दम घु’टना ही वजह है. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी इस मामले की जांच जारी है. हालांकि शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि, उनकी मौ’त के पीछे की कोई और वजह नहीं रही है. ऐसे में अब जो तमाम सारे सवाल उठ रहे थे उसपे अब विराम लग जायेगा।
सुशांत के मामा और जाप नेता पप्पू यदाव ने की CBI जांच की मांग
न्यूज एजंसी ANI से बातचीत में सुशांत सिंह के मामा ने कहा, हमें नहीं लगता कि उसने आ’त्मह’त्या की, पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए. उसकी मौ’त के पीछे कोई सा’जिश लगती है. उनकी ह’त्या की गई है. मामा यह बात पटना में सुशांत के निवास के बाहर रविवार को कही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुशांत के पिता के बिहार के एक शहर में स्थित घर में जाप पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव भी पहुंचे थे. उन्होंने परिवार से मिलकर ग’हरी संवे’दना प्र’कट की. इसके बाद उन्होंने मीडिया संग बातचीत में कहा कि, उनके पिता और अन्य लोग भी इस मामले की CBI जांच चाहते हैं.