अभिनेता सुशांत सिंह के निध’न को 3 महीने से अधिक हो चुका है. लेकिन आज भी फैंस लगातार उनको न्याय दिलाये जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं सुशांत की बहन श्वेता (Sushant sister Shweta) भी घ’टना के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर भाई के लिए आवाज बुलंद करती रही हैं.
लेकिन अब अचानक उनका ट्विटर वर इंस्टाग्राम बंद हो गया है. इस बात से हर कोई हैरान है कि, आखिर अचानक सभी सोशल मीडिया अकाउंट कैसे बंद हो गए.
सुशांत की बहन का बंद हुआ सोशल मीडिया अकाउंट
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Sushant sister Shweta social media) के ट्विटर एवं इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया अकाउन्ट बंद हो गए हैं. यह सब कुछ अचानक हुआ है और इससे पहले उनकी तरफ से कोई एलान भी नहीं किये गया. ऐसे में अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि, क्या यह अकाउंट किसी तकनीकि दि’क्क’त की वजह से बंद हुए हैं. या उन्होंने खुद ही अपने अकाउंट बंद कर दिए. आपको बता दें कि, श्वेता ‘हैशटैग जस्टिस फॉर एसएसआर ‘ अभियान में सबसे आगे रही हैं. यही नहीं उन्होंने इसके साथ ही कई और कैम्पेन भी चलाये और भाई को न्याय दिलाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। लेकिन अब अचानक अकाउंट बंद होने से हर कोई हैरान है.

बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या श्वेता ने खुद अपने अकाउन्ट को बंद किया है क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान नहीं किया था और एकदम से उनके प्रोफाइल गायब हो गए हैं. इससे राजपूत के कई प्रशंसक दुवि’धा में पड़ गए हैं. वे ट्विटर पर इसके स्क्रीनशॉट साझा कर रहे हैं.
सुशांत की मौ’त के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हुई हल’चल
गौरतलब है कि, राजपूत की मौ’त ने बॉलीवुड में भाई-भती’जावा’द की बह’स छे’ड़ दी थी, लेकिन उनके परिवार ने अभिनेता की प्रेमिका एवं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ प्राथ’मि’की दर्ज कराई है. पहले मामले की जांच मुंबई पुलिस ने की थी. बाद में त’हकी’कात केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गई.

इस मामले में ही प्रवर्तन निदेशालय और स्वा’पक नियंत्रण ब्यूरो भी जांच कर रहे हैं. लेकिन अब तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिससे परिवार द्वारा लगाए गए आरोप सि’द्ध हो सकें। हालांकि अभी सीबीआई ने अपनी जांच बंद नहीं की है और देखना होगा कि, अब आगे क्या होता है.
भाई को न्याय दिलाने के लिए लगातार उठा रही थीं आवाज
सुशांत की बहन श्वेता (Sushant sister Shweta Singh) लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को न्याय दिलाने की कोशिश में लगी हुई हैं. वह सुशांत के फैन्स को अपनी ए’क्स’टें’डेड फैमिली मानती हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स से अपील की थी कि वे प्रधानमंत्री मोदी को ‘मन की बात 4 SSR’ इनीशिएटिव के लिए वॉइस मैसेज भेजें. अंकिता लोखंडे ने भी श्वेता सिंह कीर्ति के इस मुहिम को स्पोर्ट किया है.
मन की बात फॉर न्याय कैम्पेन शुरू करने वाली थीं

श्वेता ने इस बारे में ट्वीट कर कहा था, ‘मन की बात फॉर न्याय और सच के लिए अपनी आवाज उठाने का अच्छा अवसर है. हम इसके जरिए एकजुट रह सकते हैं और दिखा सकते हैं कि जनता इंसाफ का इंतजार कर रही है. मैं अपने इस परिवार को धन्यवाद भी देना चाहूंगी जो हमेशा साथ खड़े रहे’. आपको बता दें कि इसके जरिए फैन्स सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी बात पीएम मोदी तक रिकॉर्ड कर या मैसेज के जरिए मन की बात के ऑनलाइन पोर्टल में भेजेंगे.