रिया पर FIR दर्ज होने के बाद अब नए नए खुलासे हो रहे हैं. बिहार पुलिस की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है उसके साथ ही कई राज खुल रहे हैं. यह खुलासा हुआ कि, सुशांत फिल्म इंडस्ट्री (Sushant want to Leave Industry) छोड़ने वाले थे. लेकिन रिया ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और अपनी बातों में उलझा दिया।
साथ ही इसमें अब बिहार पुलिस के अधिकारियों को रिया और सुशांत के अकॉउंट की जानकारी मिली है.
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ ऑर्गेनिक खेती करना चाहते थे सुशांत
सुशांत को लेकर अब कई राज सामने आ रहे हैं. एक तरफ जहां अंकिता ने उनके डि’प्रेशन में रहने की बात को गलत बताया। तो वहीं अब बिहार पुलिस को एक और अहम जानकारी हाथ लगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश शेट्टी नाम के व्यक्ति को पुलिस प्राइम वि’टनेस बनाने की तैयारी में है. पटना पुलिस केके सिंह द्वारा दर्ज केस में सुशांत के दाेस्त महेश शेट्टी का भी नाम है. दर्ज केस में इस बात का जिक्र हैं कि सुशांत फिल्मी दुनिया काे छाेड़कर (Sushant want To Leave Industry) केरल के कुर्ग में ऑ’र्गेनि’क खेती करने के लिए जमीन देखने के लिए महेश के साथ जाने वाले थे पर रिया ने मना कर दिया. वहीं अब यह खुलासे होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रिया पर सं’देह जता रहे हैं और उनको पुलिस के सामने आकर जवाब देने की बात कह रहे हैं.
बताया जा रहा है कि, बिहार पुलिस के मुंबई पहुंचने से पहले रिया कहीं छुप गई है. वहीं इन हर’कतों से बिहार पुलिस का श’क रिया पर और ग’हरा’ता जा रहा है. वहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, पटना पुलिस की टीम काे सुशांत और रिया के एक ज्वा’इंट बैंक अकाउंट के बारे में पता चला है. अब इसकी जांच की जा रही है.