सुशांत मामले में सीबीआई जांच का आज चौथा दिन है और अधिकारियों ने का’र्रवाई काफी तेज कर दी है. इसी बीच अब एक और बड़ा खुलासा हो गया है जो उन लोगों को मु’सी’बत में डाल सकता है जिन्होंने सुशांत के डि’प्रे’शन की थि’यो’री बनाई थी. पूर्व मैनेजर नंदिनी ने बग्ताया जो सुशांत ने आगे के 3 सालों की पूरी प्लानिंग कर रखी थी. वह पीएम मोदी से मिलकर (Sushant want to Met PM Modi) एजुकेशन के क्षे’त्र में बड़ा काम करना चाहते थे. साथ ही उन्होंने देश के लिए कई और काम करने की प्लानिंग बना रखी थी.
पीएम से मुलाकात कर एजुकेशन एप के सिलसिले में बात करना चाहते थे सुशांत
जी हां आपको बता दें कि, सुशांत की पूर्व मैनेजर ने इस मामले को ह’त्या करार देते हुए कहा कि, सुशांत कभी भी डि’प्रे’शन में नहीं रहते थे. उन्होंने आगे की आगे की पूरी प्लानिंग की हुई थी. साथ ही वह पीएम मोदी (Sushant want to Met PM Modi) से मिलकर एजुकेशन को बढ़ावा देने के सिलसिले में बात करना चाहते थे. साथ ही उन्होंने बताया कि, सुशांत बहुत जल्द एक एजुकेशन एप लांच करने वाले थे. रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर संग खास बातचीत में पूर्व मैनेजर नंदिनी ने कई बड़े खुलासे कर दिए हैं. जो यह साफ करता है कि, सुशांत के डि’प्रे’शन वाली थ्यो’री पूरी तरह से ग’ल’त है.
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि, जिस इंसान ने देश के लिए इतने सारे प्लान कर रखे हों आखिर वह डि’प्रेश’न में कैसे हो सकता है. यही नहीं अगर वो एजुकेशन एप लांच करने की तैयारी कर रहे थे और इसी सि’लसि’ले में पीएम मोदी से मिलकर बात करना चाह रहे थे. तो फिर सवाल खड़े हो रहे हैं.
देश के लिए काम करना चाहते थे सुशांत
उन्होंने यह भी बताया कि, सुशांत देश के लिए काम करना चाहते थे. उनके मन में काफी ल’गन और बड़े प्लान थे जिसको लेकर वह पीएम मोदी से मिलना चाह रहे थे. सुशांत ने अपनी फिल्मों को लेकर भी पूरी प्लानिंग की हुई थी. वह चंदा मामा दूर के नाम की फिल्म की पूरी तरह से तयारी कर रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि, सुशांत लगातार लोगों के साथ मिलते थे जिससे आगे के लिए बड़े प्लान कर सकते हैं.
तीसरे दिन की जांच में सिद्धार्थ और नीरज ने कही थी अलग-अलग बात
सीबीआई जांच के तीसरे दिन सीबीआई के अधिकारी सिद्धार्थ और नीरज से पूछताछ की. इस दौरान दोनों के बयानों में वि’रो’धा’भा’स नजर आने पर अधिकारियों ने फ’टका’र लगाई और इसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठा दिया। दोनों से पूछताछ करने के बाद सीबीआई उनको लेकर फिर से सुशांत के घर पहुंचीं थी. जहां कई एंगल से दोबारा अधिकारियों ने मामले को देखा। ऐसे में अब देखना होगा कि, सीबीआई के पास कितने अहम सु’रा’ग लग चुके हैं.