बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने का अपने अपने तरीके से काम कर रहे हैं। हालांकि कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने आर्थिक तौर पर जरूरतमंदों की सहायता की है। सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की मुहिम चलाई हुई है, वहीं अमिताभ बच्चन भी मदद के लिए आगे आए हैं. इसी बीच अब इस लिस्ट में अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara bhasker Help Migrants) का भी नाम जुड़ गया है.
हम लोग अपने घरों में बैठे हैं और मजदूर अपने घर जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट के जरिए इन प्रवासी मजदूरों से इनकी कांटेक्ट डिटेल मांगी है और उन तक मदद पहुंचा रही हैं। हाल ही में टाइम्स नाउ में दिए एक इंटरव्यू के मुताबिक स्वरा ने कहा कि प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। और हम सब लोग अपने घरों में आराम से बैठे हैं। यह देखकर मुझे बेहद श’र्मिंदगी महसूस हो रही है। इतना ही नहीं स्वरा भास्कर ने कहा कि, इस वजह से मुझे काफी गि’ल्टी महसूस हो रही है। और जिस वजह से में घर से बाहर निकली हूं और प्रवासी मजदूरों की मदद (Swara bhasker help Migrants) कर रही हूं।
1200 मजदूरों को घर भेज चुकी हैं स्वरा
वहीं अगर रिपोर्ट की मानें तो स्वरा भास्कर ने दिल्ली में फंसे मजदूरों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा दिया है और उन्हें उत्तर प्रदेश और बिहार भेजने में मदद वह लगातार कर रही हैं। स्वरा अब तक उत्तर प्रदेश और बिहार के करीब 1200 सेवकों को उनके घर भेज चुकी हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर मदद कर रहे। हर शख्स को जवाब भी दे रही हैं। उसे घर पहुंचाने का वादा भी करती हुई दिखाई दे रही है।