रिया की मु’श्कि’लें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. रिया को अब 20 अक्टूबर तक सला’खों के पीछे ही रहना होगा। तो वहीं एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद से कुछ लोग रिया का समर्थन करते हुए उसे रिहा करने की मांग कर रहे हैं. इसमें स्वरा भास्कर (user Call Swara bhasker a naughty girl) का भी नाम है. स्वरा अब तक दो बार रिया को रिहा करने की मांग को लेकर ट्वीट कर चुकी हैं. तो वहीं स्वरा के ट्वीट पर लोगों ने उनकी जम’कर लं’का लगा दी.
स्वरा वैसे भी अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रो’ल्स का सामना करती रहती हैं. वहीं अब स्वरा ने रिया को रिहा करने की मांग की तो लोगों ने उनकी जम’कर क्लास लगा दी.
स्वरा ने कहा रिया को रिहा करो, लोग बोले- आप बहुत नॉटी हो
जी हां एक बार फिर स्वरा भास्कर (Swara bhasker troll on social media) ने रिया को रिहा करने के लिए आवाज उठाई है. जाहिर है एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद से रिया के समर्थक फिर आवाज उठा रहे हैं.लेकिन यह लोग शायद भूल रहे हैं कि, रिया को ड्र’ग्स केस में एनसीबी ने हिरा’सत में लिया है न कि, सीबीआई ने. बहरहाल स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा समेत अन्य लोग इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
वहीं स्वरा के इस ट्वीट को लेकर लोगों ने एक बार फिर स्वरा की लं’का लगा दी है. लोग बोले- हां दीदी को बहुत दिक्कत हो रही है.. शायद इनका माल ख़’त्म हो गया है. तो वहीं कुछ लोगों ने कहा- जल्द रिलीज होगी रिया बड़े परदे पर.
तो वहीं एक यूजर ने लिखा- स्वरा आप बहुत नॉटी (Swara Bhasker is Naughty girl) हो. एक अन्य यूजर ने तं’ज क’स्ते हुए कहा- सॉरी दीदी. आपको बता दें कि, स्वरा के इस ट्वीट पर लोग लगातार क’में’ट कर स्वरा की क्लास लगा रहे हैं.
20 अक्टूबर तक जेल में ही रहेगी रिया
रिया को बहुत तग’ड़ा झ’ट’का लगा है और अब वह काफी दिनों तक जेल में ही रहने वाली है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और अन्य की न्यायिक हिरा’सत की अवधि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्र’ग्स केस में रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती समेत अन्य 18 आरो’पियों की न्यायिक हिरा’सत की मिया’द आज ख’त्म हो रही थी। पिछली बार विशेष अदालत ने रिया की न्यायिक हिरा’सत की अवधि 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। एनसीबी की गिर’फ्ता’री के बाद रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरा’सत में भेज दिया गया था।
वहीं अब इस अवधि को बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दिया गया है. इसके बाद अब रिया को करीब 15 दिन और सला’खों के पीछे ही रहना होगा। आपको बता दें कि, एनसीबी की जांच जारी है और अगर इस जांच में उनको और सबूत मिलते हैं तो वह अभी लंबे समय तक जेल में ही रहने वाली है.
स्वरा ने कहा- अब रिया को किया जाये रिहा
रिया के समर्थन में अब लोग सामने आने लगे हैं और रिहा करने की आवाज उठा रहे. फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Demand to release Rhea) ने सुशांत के केस की मुख्य आरो’पी मानी जा रहीं रिया चक्रवर्ती को रिहा करने की मांग की है।
दरअसल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में रिया को रिहा करने की मांग की। कांग्रेस नेता की बात का समर्थन करते हुए स्वरा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने रंजन चौधरी की तारीफ की और कहा कि रिया चक्रवर्ती को रिया किया जाए। स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘वेल डन सर’ #ReleaseRheaChakraborty। आपको बता दें कि फो’रेंसि’क टीम ने सुशांत की रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर आगे आने वाले समय में क्या होता है.
ड्र’ग्स मामले में गिरफ्तार रिया को किया जाए रिहा
गौरतलब है कि, रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार किया हुआ है. वह इन दिनों एनसीबी की हिरा’सत में है. इसके पीछे की वजह ड्र’ग्स कने’क्श’न है न कि सुशांत की ह’त्या से जुड़ा मामला है. रिया की जमा’नत भी दो बार ख़ा’रिज हो चुकी है और अभी वह वह एनसीबी की हिरा’सत में है. वहीं एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद अब हल’चल तेज हो गई है.
एम्स की रिपोर्ट में कहा गया- सुशांत का नहीं हुआ म’र्ड’र
लंबे वक्त बाद आख़िरकार AIIMS के डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट साझा कर दी. सीबीआई जिस रिपोर्ट के इंतजार में थी वह सामने आ गई. रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि, सुशांत का म’र्ड’र नहीं हुआ है. यानि अब AIIMS की रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई इस मामले की जांच आ’त्मह’त्या के एं’गल से करेगी। आगे की त’फ्ती’श में यह त’ला’शने की कोशिश की जाएगी कि अगर सुशांत ने आ’त्मह’त्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उसे आ’त्मह’त्या के लिए उक’सा’या था?
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृ’त पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने जांच के आधार पर इस घ’ट’ना को आ’त्मह’त्या करार दिया था और बताया था कि सुशांत ने फं’दा लगाकर अपनी जा’न दे दी। कहा गया था कि सुशांत राजपूत काफी समय से डि’प्रे’शन में थे और द’वा’इ’यां ले रहे थे। हालांकि सुशांत के परिवार, दोस्तों और फैंस ने इस बात को प्रमुखता से उठाया था कि सुशांत जैसा जिं’दादि’ल श’ख्स आ’त्मह’त्या नहीं कर सकता है।
एम्स की टीम ने सीबीआई को सौंपी रिपोर्ट
AIIMS के मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए नि’ष्क’र्षों के साथ शेयर की थी। एम्स पैनल ने अपनी जांच पूरी करने के बाद सीबीआई को अपनी चि’कि’त्सी’य-कानूनी राय देकर फाइल बंद कर दी है। मुंबई पुलिस ने भी मूल रूप से इसे आ’त्मह’त्या का केस ही मानकर जांच शुरू की थी और अब एम्स के पैनल ने भी सुशांत का पो’स्टमा’र्टम करने वाले अस्पताल की राय पर अपनी सह’म’ति जताई है।
सीबीआई ने क्या कहा था
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह द्वारा सवाल उठाये जाने के बाद सीबीआई ने बयान जारी किया था. इस मामले कोई ढि’ला’ई नहीं बर’ती जा रही और हर एं’ग’ल से मामले की जांच हो रही है. सीबीआई की तरफ से यह भी कहा गया है कि, सुशांत की ह’त्या वाली बात और उस एं’ग’ल से भी मामले को देखा जा रहा है. हमने कोई भी एं’ग’ल छोड़ा नहीं है. आप सभी इन्तजार करें जांच अभी चल रही है. तो वहीं अब सीबीआई की तरफ से इस बयान के आने के बाद अब देखना होगा कि, सुशांत के परिवार की तरफ से आखिर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.
वकील विकास सिंह ने उठाये थे सवाल
ड्र’ग्स केस सामने आने के बाद से एनसीबी काफी ए’क्श’न में है. इससे अब सुशांत की मौ’त का मामला कहीं खो’या सा नजर आ रहा है. इसको लेकर अब विकास सिंह ने ना’रा’जगी जाहिर की है. आज उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवाल उठाये। विकास सिंह ने सबसे पहले कहा- एम्स के डॉक्टरों से सीबीआई अब तक क्यों नहीं मिली। ड्र’ग्स मामला सामने आने के बाद से एनसीबी ए’क्श’न में है और सीबीआई कहीं शांत और पीछे हट गई है.