स्वरा भास्कर ने ममता बनर्जी से लगाई गुहार, कहा- केंद्र सरकार का कुछ कीजिये यह लोगों को फर्जी..

इन दिनों देश में चुनावी माहौल चल रहा है. देश के 5 बड़े राज्यों में आगे साल पर चुनाव होने हैं जिसमे अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारी में जुटी हुई हैं. इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री हाल ही में मुंबई पहुंची थीं और उन्होंने यहां पर शरद पवार से मुलाकात की. मुंबई में ही एक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी पहुंची थीं.

अब स्वरा की ममता से मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. यही नहीं इस मीटिंग के दौरान स्वरा ने ममता बनर्जी से एक गुहार भी लगाई है.

ममता बनर्जी से मिलीं स्वरा भास्कर

जाहिर है ममता बनर्जी भी इन दिनों कई राज्यों में अपनी पैठ बनाने के लिए तत्पर नजर आ रही हैं. अपनी पार्टी को बड़े स्तर पर स्थापित करने के लिए वह कांग्रेस में ही सें’ध लगा रही हैं और उनकी पार्टी के बड़े नेताओं को अपने साथ लाने का काम कर रही.

गौरतलब है कि, स्वरा अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं. अब जब वह मुंबई में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में पहुंची तो उन्होंने कई ऐसे मुद्दे उठा दिए जो अब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.

स्वरा ने कहा- मैं हिंदू हूं और शर्मिंदा हूं

दरअसल स्वरा भास्कर ने शिरकत की और भाजपा सरकार पर जमकर नाराजगी जताई. जो अब मुद्दा बना हुआ है. इस सेशन में स्वरा ने ममता बनर्जी से कुछ सवाल किये। साथ ही उन्होंने मुनव्वर फारुकी समेत अन्य आर्टिस्ट के मुद्दे को भी उठाया।

सोशल मीडिया पर स्वारा के सवाल वाला एक वीडियो भी चर्चा में बना हुआ है. कार्यक्रम के दौरान स्वरा ने ममता से कहा, “एक राज्य है, जो UAPA और देश द्रो’ह के आरोपों को भगवान से ‘प्रसाद’ की तरह बांट रहा है.

आर्टिस्ट्स को आज कहानी को कहने के लिए बहुत विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते कई आर्टिस्ट्स का करियर जो’खि’म में है और उनको घर चलाना मुश्किल हो रहा है”

एक्ट्रेस ने नि’शा’ना साधते हुए कहा कि राइट विंग ने मुनव्वर फारूकी, अदिति मित्तल, अग्रिमा जोशुआ जैसे स्टैंडअप कॉमेडियन्स को नि’शा’ना बनाया। फारूकी को ऊपर धार्मिक भावनाओं को ठे’स पहुंचाने के आरोप में एक महीना जेल में बिताना पड़ा.

बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/TrulyMonica/status/1465980675647959045?

मुनव्वर फारुकी के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर

स्वरा ने आरोप लगाया कि आम नागरिकों को एक “गैर जिम्मेदाराना भी’ड़” का सामना करना पड़ रहा है, जिसका इस्तेमाल सत्तारूढ़ सरकार द्वारा किया जा रहा है, जबकि पुलिस और राज्य सरकार इसे खुली छूट दे रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वरा की बात सुनने के बाद ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हम’ला बोला और नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि TMC की सरकार बनते ही UAPA कानून को ख’त्म कर दिया जाएगा। ममता ने आगे कहा कि, समाज के लिए UAPA सही नहीं है और अब इसका दु’रु’पयोग हो रहा है.

कामरा का शो हुआ रद्द

आपको बता दें कि, हाल ही में स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के शो कैंसिल हुए थे. इससे वह काफी नाराज थे और उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कॉमेडी छोड़ने की ही बात कह डाली थी. ऐसा कहा जा रहा था कि, कुछ संगठन मुनव्वर के शो का वि’रो’ध कर रहे थे जिसके चलते पुलिस ने शो कराने वालों से इसको कैंसिल करने की अपील की थी.

Leave a Comment