स्वरा भास्कर ने जमकर की राहुल गांधी की तारीफ़, कहा- बेरोजगार, किसान युवा सबकी एक ही आवाज..

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर मुखर होकर अपनी राय व्यक्त करने के लिए जानी जाती हैं. वह जितना अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में नहीं रहती. उससे ज्यादा तो उनके बयान ख़बरों में उनको रखते हैं. अभिनेत्री खुलकर मोदी सरकार के आलोचना करने के लिए भी जानी जाती हैं. इसी बीच अब उन्होंने राहुल गांधी के एक भाषण को सुनने के बाद उनकी जमकर तारीफ की है.

स्वरा ने राहुल की तारीफ़ में बड़ी बातें कही और उनको जनता का नेता बताया. साथ ही यह कहा कि, वह ही हैं जो जनता के हर मुद्दे को मुखरता से उठाते हैं और सरकार से सवाल करते हैं.

स्वरा ने कहा- मैं हिंदू हूं और शर्मिंदा हूं

गौरतलब है कि, इन दिनों देश में चुनावी माहौल बना हुआ है. 5 राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगी हैं. वहीं इन सब के बीच अब सासंद में बजट सत्र भी शुरू हो गया है.

स्वरा की बात करें तो वह सियासी मुद्दों और जनता से जुड़े मुद्दों पर अक्सर खुलकर बोलती नजर आती हैं. यही वजह है कि, उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है.

Swara Bhasker praise Rahul
IC: Google

साथ ही वह मोदी सरकार की आलोचना भी खुलकर करती हैं और कई बार उनकी कंगना से भी सोशल मीडिया पर ब’हस होती नजर आई है.

इस बीच अब उन्होंने संसद के बजट सत्र का भाषण सुना. उधर राज्यों में हो रहे चुनावों में भी विपक्षी पार्टियां लगातार बेरोजगारी, किसान और महंगाई के मुद्दे को उठा रही हैं. कांग्रेस पार्टी तो इसमें मुखर होकर लगातार सभी राज्यों में और हर जगह पर इन मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घे’रने का काम कर रही है.

स्वरा भास्कर ने जमकर की राहुल गांधी की तारीफ़

इसी कड़ी में बुधवार को ससंद में राहुल गांधी ने बजट सत्र के दौरान लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार को कई मुद्दों पर घे’रा. उन्होंने बेरोजगारी, चीन और पेगासस जैसे मामलों को प्रमुखता से उठाया.

उनके इस भाषण को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. आम से खास हर कोई राहुल की तारीफ करता नजर आ रहा है.

इसी कड़ी में स्वरा भास्कर ने भी राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए भाषण को लेकर खुशी जताते हुए बड़ी बात की है.

स्वरा ने ट्वीट में लिखा- ‘राहुल गांधी की कल लोकसभा में सॉ’लि’ड स्पीच. असंगठित क्षेत्र की दु’र्द’शा, बेरोजगारी, छात्र आंदोलन, भारत की विविधता का सम्मान करने की जरूरत, किसान आंदोलन, सरकार का अधिनायक’वादी रवैया, राज्य के संस्थानों का क्ष’र’ण, पेगासस और राष्ट्रीय सुरक्षा जैस मुद्दों को उठाया.’ अब लोग भी इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें दमदार नेता बता रहे हैं.

बता दें कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं था. यही नहीं उन्होंने कहा कि भारत का रणनीतिक लक्ष्य चीन और पाकिस्तान को अलग रखना होना चाहिए था.

लेकिन आपने जो किया है वो उन्हें एक साथ ले आया. हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं उसे कम मत समझिए. यह भारत के लिए एक गं’भी’र ख’त’रा है.

जाहिर है इससे पहले भी राहुल ही एकमात्र नेता हैं जो डटकर मोदी सरकार के सामने खड़े नजर आ रहे हैं और लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर उनको घे’र रहे हैं. उधर प्रियंका गांधी भी उत्तर प्रदेश से लेकर मोदी सरकार को लगातार निशाने पर लेती नजर आ रही हैं. महंगाई, किसान और बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रहे हैं.

Leave a Comment