बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara bhasker) एक बार फिर चर्चा में हैं. जाहिर है वह अक्सर सामाजिक और राजनितिक मुद्दों बोलती हैं. ऐसे में अब एक बार फिर वह अपने बयान की वजह से चर्चा में आ गई हैं. बताया जा रहा है कि, स्वरा ने एक बार फिर प्रज्ञा ठाकुर (Pragya thakur) पर निशाना साधते हुए एक बयान दिया है जिसके बाद अब लोग इसपर चर्चा कर रहे हैं.
स्वरा ने बिना नाम लिए हुए प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि, एक आ’तंक के आरोपी को संसद में भेजना देशद्रोह नहीं माना जाता है. लेकिन जब मैं किसी बात को लेकर सरकार से सवाल कर लेती हूं तो मुझे देशद्रोही बता दिया जाता है. यानी एक आ’तंक के आरोपी का संसद में बैठना देशविरधी नहीं है, लेकिन मेरा सवाल पूछना देशविरोधी हो जाता है.
स्वरा ने कहा मैं सवाल कर लूं तो मुझे देशद्रोही बता दिया जाता है
अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहने वाली स्वरा भास्कर (Swara bhasker) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. इस बार फिर उन्होंने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को लेकरम मोदी सरकार पर पलटवार किया है. दरअसल मध्य प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम ‘बिटिया उत्सव’ सेमीनार में स्वरा भास्कर ने कहा , ‘आ’तंक के एक आरोपी को सांसद बनाकर संसद में भेजना देशद्रोह नहीं है, लेकिन जो लोग सवाल पूछते हैं, वे देशद्रोही हो जाते हैं.’ स्वरा इस मुद्दे पर बात करते हुए आगे कहती हैं- ‘‘मुझे वोट देने का हक है और मैं एक अच्छे नागरिक की तरह टैक्स देती हूं, लेकिन सवाल पूछती हूं तो देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो जाता है, जबकि मुझे देश से उतना ही प्यार है, जितना एक राष्ट्रवादी नागरिक को है.’’