सिंगर अदनान सामी को पद्म श्री दिए जाने के बाद से लगातार लोगों की प्रतिक्रया समाने आ रही है. इस कड़ी में अब सोशल मीडिया पर राजनीतिक मुद्दों पर जबरदस्त एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड स्वरा भास्कर (Swara over adnan Award) का भी बयान सामने आया है.
स्वरा ने मध्यप्रदेश में CAA के विरोध में आयोजित एक रैली के दौरान अपना गुस्सा जाहिर किया है. वह कहतीं हैं यह लोग हमे गालियां देते हैं और एक पाकिस्तानी को सम्मान दे दिया गया.
हमें गालियां और पाकिस्तानी को सम्मान
आपको बता दें कि, स्वरा ने यह बयान मध्यप्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुई एक रैली के दौरान दिया है. यहां पर स्वरा (Swara over Adnan) ने कहा कि, इस देश में शरणार्थियों को नागरिकता देने और घुसपैठियों को पकड़ने की कानूनी प्रक्रिया पहले से वजूद में है। सरकार ने इसी प्रक्रिया के तहत सामी को भारतीय नागरिकता दे दी और अब उन्हें पद्मश्री के लिये भी चुन लिया। वह आगे कहती हैं कि, गालियां देते हो, चप्पल और लाठियां मारते हो और एक पाकिस्तानी नागरिक को सम्मान दे रहे हो. वाह यही लोग टुकड़े टुकड़े गैंग को जाने क्या-क्या कहते हैं.
अदनान का विरोध करने वालों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए
गौरतलब है कि, अदनान को पद्म श्री दिए जाने के बाद से काफी हंगामा देखने को मिल रहा है और लोग आपत्ति जता रहे हैं. कंगना ने भास्कर से खास बातचीत में कहा कि, लोग तो हर चीज का ही विरोध करते रहते हैं ऐसे में अदनान का विरोध करने वालों को इग्नोर करना चाहिए। ऐसे लोगों को हर वक्त प्रॉब्लम ही रहती है, तो इनपर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।