बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री स्वरा भास्कर फिर से चर्चा में हैं. वैसे तो वह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं, लेकिन अब उन्होंने महाराष्ट्र में चल रही सियासी हल’चल को लेकर बड़ी बात कही है. जाहिर है बीते कुछ दिन से महाराष्ट्र की सियासत में तूफ़ान सा आ गया है और शिवसेना के विधायक बा’गी हो गए. इसको लेकर अब तमाम प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं इसी कड़ी में स्वरा ने भी जमकर गुस्सा जताया और कहा कि आखिर हम वोट देते ही क्यों हैं.
बता दें कि स्वरा बिलकुल बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह सियासी मुद्दों के साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं. अब महाराष्ट्र में जो चल रहा है वह पूरा देश देख रहा है. लोग इसको लोकतंत्र के खिलाफ बता रहे हैं और गुस्सा जाहिर कर रहे.
दरअसल महाराष्ट्र में उस वक्त अचानक हल’चल म’च गई जब शिवसेना के 30 से अधिक विधायक एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र से निकलकर सूरत पहुंच गए. इससे लोग बेहद हैरान हैं और देश भर में हल’चल म’च गई. विपक्ष के नेता विधायकों का खरीदने और ED CBI का डर दिखाकर सरकार गिराने का आरोप लगा रहे.
जाहिर है शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे के बगा’वत करने को लेकर महाराष्ट्र में सियासी भू’चा’ल आ गया है. जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा देने की बात कह दी है. इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री आवास भी खाली कर दिया है.
एकनाथ शिंदे से बात करने के बाद उद्धव ठाकरे ने फेसबुक के जरिए अपनी बात रखी थी और इस्तीफा देने की बात कही थी. लेकिन अभी भी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा और कई और विधायक असम पहुंच रहे हैं.
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर हर कोई प्रतिक्रिया दे रहा है. ऐसे में भला स्वरा भास्कर कैसे पीछे रह सकती थीं. अब उन्होंने ट्वीट कर जमकर गुस्सा जाहिर किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘क्या बक’वा’स चल रही है! हम वोट देते ही क्यों हैं… इलेक्शन की जगह सीधा बं’पर सेल लगा दो हर 5 साल…’
अब स्वरा का यह ट्वीट हर तरफ चर्चा में बना हुआ है और लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, तो कई उनकी बात पर सहमति जताते हुए उनका समर्थन कर रहे. जाहिर है यह कोई पहली बार नहीं है जब स्वरा ने सियासी मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वह अक्सर खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करती हैं जिसके कारण उनको आलोचना का भी सामना करना पड़ता है. अब देखना होगा कि और कि’स फिल्म स्टार की तरफ से इस सियासी हल’चल पर प्रतिक्रिया सामने आती है.