स्वर्ण सेना ने एकता व करण के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा-जिस हॉल में लगेगी इनकी फ़िल्म उसे जला देंगे

अभिनेता सुशांत के नि’धन के बाद से देश भर में लोगों के बीच गु’स्सा देखने को मिल रहा है. इसी बीच अब सुशांत सिंह को न्याय दिलाने के लिए स्वर्ण सेना (Swarna sena demands Justice for sushant) सड़क पर उतर गई है और उन्होंने एकता कपूर, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा जैसे फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े लोगों के खि’लाफ मो’र्चा खोल दिया है. बिहार स्वर्ण सेना के अध्यक्ष भागवत शर्मा (BIhar swarna sena President Bhagwat) ने खुली चे’तावनी दी है कि, हम इन लोगों की फ़िल्में बिहार में रिलीज नहीं होने देंगे। यही नहीं उनका कहना है कि, जिस भी सिनेमा हॉल में इनकी फ़िल्में लगेंगी उसको आ’ग के ह’वाले कर देंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, स्वर्ण सेना के कार्यकर्त्ता पिछले काफी समय से सड़क पर उतरकर सुशांत को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं भागवत शर्मा ने भी अब पूरी तरह से करण जौहर और एकता कपूर के खि’लाफ मो’र्चा खोल दिया है.

जिस भी सिनेमा हॉल में लगेगी एकता और करण की फिल्म उसे ज’ला देंगे

सुशांत के नि’धन के बाद से लगातार सवाल उठ रहे हैं. उनके फैन्स से लेकर कई फ़िल्मी सितारे भी CBI जांच की मांग कर रहे हैं. तो वहीं बिहार में लोगों के बीच काफी गु’स्सा देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में स्वर्ण सेना ने इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स और प्रोड्यूसर्स के खि’लाफ मो’र्चा खोल रखा है. वह लगातार सुशांत को न्याय (Swarna sena demands Justice for sushant) दिलाने की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि जब तक अभिनेता को न्याय नहीं मिल जायेगा हम सड़कों पर रहेंगे।

स्वर्णा सेना ने इससे पहले भी खुली ध’मकी दी थी कि, अब हम बिहार में करण जौहर, एकता कपूर समेत अन्य सितारों की फ़िल्में नहीं रिलीज होने देंगे। लेकिन अब उन्होंने थियेटर मालिकों को भी चे’तावनी दे डाली है. जी हां बिहार स्वर्ण सेना के अध्यक्ष भागवत शर्मा (Swarna sena Bihar president Bhagwat) ने एचएस बिहार से बातचीत में बड़ा बयान दिया है और कहा कि, अब हम न सिर्फ बिहार बल्कि यूपी और एमपी में भी इन लोगों की फ़िल्में नहीं रिलीज होने देंगे। उन्होंने कहा कि, जिस भी सिनेमा हॉल में एकता, करण की फ़िल्में लगेंगी उसको हम आ’ग के हवाले कर देंगे। ऐसे में अब स्वर्ण सेना का विरोध इन लोगों के खि’लाफ काफी तेज हो रहा है. देखना होगा कि, आने वाले समय में क्या होता है.

Leave a Comment