देश भर में सुशांत सिंह के फैंस (Sushant singh fans) के साथ ही कई अन्य संगठन सुशांत सिंह को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं बिहार में स्वर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने तो बॉलीवुड के बड़े स्टार्स और प्रोड्यूसर के खि’लाफ मो’र्चा खोल रखा है. बिहार स्वर्ण सेना के अध्यक्ष भागवत शर्मा (Swarna sena Bihar president) का कहना है कि, जब तक वह सुशांत को न्या’य नहीं दिला देंगे जब तक शां’ति से नहीं बैठेंगे। साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार को भी इस मामले पर चु’प रहने को लेकर उनकी आ’लोचना की है.
सुशांत को न्याय दिलाने तक जा’री रहेगा हमारा वि’रोध
बिहार स्वर्णा सेना के अध्यक्ष भागवत शर्मा (Swarna sena Bihar president Bhagwat sharma) ने फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों के खि’लाफ मो’र्चा खोल रखा है. वह लगातार बिहार में जगह-जगह प्र’दर्शन कर सुशांत को न्याय (Jus’tice for sushant) दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं. इसी बीच अब उन्होंने एक न्यूज पोर्टल HS bihar से बातचीत करते हुए कहा कि, जब तक सुशांत को न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह रुकेंगे नहीं।
वह कहते हैं कि, बिहार सरकार शां’ति से बैठी हुई है. सीएम नीतीश ने एक बार भी सु’शांत मामले में कुछ नहीं बोला. अगर यह ऐसा ही करते रहेंगे तो हम इ’नको ग’द्दी से उतार देंगे।