बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले काफी समय से यह बहस होती रही है कि, फिमेल ऐक्ट्रेस को मेल एक्टर्स से कम तवज्जु दी जाती है. साथ ही उनको अभिनेता के मुकाबले बेहद कम भुगतान दिया जाता है. ऐसे में तापसी पन्नू (taapsee on pay gap) द्वारा इसपर दी गई तीखी प्रतिक्रया के बाद अब एक बार फिर यह मुद्दे को लेकर फिर चर्चा शुरू हो गई है. तापसी ने अभिनेता और अभिनेत्री के बीच फीस गैप और फिल्मों में कम तवज्जु मिलने पर खुलकर अपनी बात रखी है.
फिल्मों से खुद को साबित कर निर्माता को मोटी रकम देने पर मजबूर करूंगी
तापसी ने इस शो पर बात करते हुए बड़ी बात कही है और अपनी प्रतिभा को साबित कर मोटी फीस हासिल करने की बात कही. वह कहती हैं आज के समय में अभिनेता को ही अधिक पे (taapsee on pay gap) किया जाता है. इस बात से मुझे काफी दुःख होता है, लेकिन अब मैं निर्माताओं से मोटी फीस की डिमांड नहीं करूंगी. न ही उनके बराबर पे करने की बात कहूंगी।
वह आगे कहती हैं कि ” मैं फिल्मों से खुद को साबित करूंगी जिससे वह खुद ईमानदारी के साथ पे करेंगे। तापसी ने कहा-फिलिम ओरिएंटेड फिल्म्स अब अच्छा कर रही हैं और हम इसको और आगे लेकर जाएंगे जिसके बाद काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा.
सांड की आंख के बाद मेल डोमिनेटेड इंडस्ट्री में आएगा बदलाव
बॉलीवुड की सुपर टैलेंटड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. बीते दिनों उनकी फिल्म “सांड की आंख” रिलीज हुई जिसको दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा. वहीं इस फिल्म के बाद अब तापसी को मेल डॉमिनेटेड इंडस्ट्री से काफी बदलाव की आस है. हाल ही में तापसी नेहा धूपिया के एक शो “नो फिलटर विद नेहा” में पहुंची थी जहां पर उन्होंने जेंडर पे गैप को लेकर अपनी नाराजगी जताई। वह कहती हैं कि, अभिनेत्रियां फिल्मों में अभिनेता के बराबर ही अपना एफर्ट देती हैं. लेकिन अभिनेत्री के मुकाबले अभिनेता को अधिक तवज्जु और हाइप मिलती है. वहीं हमे उस हिसाब से पे (taapsee on pay gap) भी नहीं किया जाता है.