अभिनेत्री द्वारा लगाए गए आरोप के बाद से अनुराग कश्यप की काफी आलोचना हो रही है. तो वहीं कुछ फिल्म स्टार्स अनुराग के समर्थन में भी बोल रहे हैं. अब तक कई स्टार्स ने अनुराग को सही बताया। इसी बीच अब तापसी पन्नू (Taapsee Pannu Support Anurag) ने अनुराग का बचाव करते हुए बहुत बड़ा बयान दिया है.
तापसी ने कहा- वह ऐसा नहीं कर सकते हैं और अगर वह दो’षी पाए जाते हैं तो मैं उनके साथ सभी सं’बं’ध तो’ड़ दूंगी। लेकिन जांच होने तक चुप रहे हर कोई. यहीं नहीं तापसी ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे को लेकर कई और बातें कही हैं.
अनुराग महिलाओं का सम्मान करते हैं
गौरतलब है कि, अभिनेत्री पायल द्वारा अनुराग (Anurag kashyap name in Me Too) पर बेहद सं’गी’न आरोप लगाए गए हैं. आलो’च’नाओं का सामना कर रहे अनुराग को कई अभिनेत्रियों का समर्थन भी मिल रहा है. इसी बीच अब तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू कहा कि, वह अनुराग कश्यप का मजबूती के साथ समर्थन करती हैं. उन्होंने कहा,”अनुराग महिलाओं का काफी सम्मान करते हैं, कभी भी किसी के साथ ब’द’त’मी’जी नहीं करते। भले ही वह शख्स सार्वजनिक रूप से उनके प्रति दयालु क्यों न हो.
तापसी आगे कहती हैं कि, उनकी क्रू टीम में महिलाओं की संख्या पुरुषों के बराबर है. उनके पास केवल उनके बारे में कहने के लिए अच्छी चीजें हैं. अगर किसी का शो’षण किया गया है, तो उसे जांच शुरू करने दें, सच्चाई सामने आने दें. जब तक सभी शांत रहें।
दो’षी पाए गए तो सारे सं’बं’ध ख’त्म
तो वहीं अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए तापसी (Taapsee Pannu Support Anurag kashyap) ने बड़ा बयान दिया। तापसी ने आगे कहा, “अगर वह दो’षी पाए जाते हैं, तो मैं उनके साथ सभी सं’बं’धों को तो’ड़ने वाली पहला शख्स होऊंगी. लेकिन अगर जांच अधूरी है, तो मी टू आं’दो’लन की पवित्रता कैसे बनी रह सकती है? द’म’न के सालों बाद हमारे पास आई एक श’क्ति से एक सच्चे पी’ड़ित को लाभ कैसे होगा? महिलाओं के आं’दो’लन को पटरी से उतारना गलत है. श’क्ति का दु’रु’प’योग लिं’ग आ’धा’रित नहीं है.” वहीं अब तापसी का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर चर्चा कर रहा है.
अनुराग के साथ दो फिल्मों में काम
तापसी ने यह भी कहा कि वह नि’ष्प’क्ष राय रखना मु’श्कि’ल है. उन्होंने खुलासा किया, “अगर मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां मेरा बोलना मायने रखता है, तो मैं चुप क्यों रहती हूं? सोने से बेहतर है कि मैं आकर बोलूं.” बता दें कि तापसी पन्नू ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ और ‘सां’ड की आंख’ की थी. मनमर्जियां को अनुराग ने डायरेक्ट किया था जबकि ‘सां’ड की आंख’ को प्रोड्यूस किया था. इससे पहले भी तापसी ने अनुराग के समर्थन में कई बयान दिए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी ट्वीट कर उनका साथ दिया।