बॉलीवुड की पॉपुलर ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल में स्त्री २ फिल्म में एक आइटम सांग से सबको दीवाना बना दिया था. तो उधर उनकी अदा और एक्टिंग भी छाई रहती है. लेकिन इस बीच अब उनका नाम एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आ गया है. बताया जा रहा है इस मामले को लेकर अब ईडी उनसे पूछताछ करने वाली है.
ईडी ने तमन्ना भाटिया को पूछताछ के लिए क्यों बुलाया?
जी हां, पिछले काफी समय से ईडी एक के बाद एक अलग मामले में बॉलीवुड स्टार्स को नोटिस भेजकर सवाल जवाब कर रही है. तो अब फिर से यह हलचल तेज हो गई. दरअसल, रिपोर्ट सामने आई है की ईडी ने अब तमन्ना भाटिया आईपीएल से जुड़े एक केस में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है की यह मामला एक ऐप से जुड़ा है जिसने आईपीएल की इलीगल तरह से टेलीकास्ट किया था.
महादेव बैटिंग ऐप स्कैम मामले में ED ने गुवाहाटी में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया से की पूछताछ#ED | #TamannaahBhatia | #MahadevBettingAppCase pic.twitter.com/8Ezurx3FSa
— NDTV India (@ndtvindia) October 17, 2024
तमन्ना (Tamannah Bhatia Summoned By ED) इस एप का प्रमोशन करती थीं. यही नहीं इस एप के साथ कई और स्टार्स भी जुड़े थे जो कम्पनी के लिए बतौर एम्बेस्डर काम कर रहे थे. ऐसे में एप पर केस को लेकर इन सेलिब्रिटीज से भी पूछताछ की जानी है. जिसमे एक नाम तमन्ना भाटिया भी हैं. हालांकि अब देखना होगा की इस मामले में क्या अपडेट सामने आता है. फिलहाल तो पछले कुछ साल में इस तरह के कई खबर सामने आती रही हैं जब ईडी फिल्म स्टार्स को पूछताछ के लिए नोटिस भेजती है.