तमिल सिनेमा के सुपरस्टर विजय सेतुपति का एक बयान जबरदस्त वायरल है. वैसे तो विजय काफी शांत रहते हैं और कम बोलते हैं, लेकिन हाल में वह एक कॉलेज के इवेंट में पहुंचे थे. यहाँ पर उन्होंने युवाओं से आने वाले चुनाव में एक पढ़े लिखे नेता को चुनने की अपील की. यही नहीं उन्होंने धर्म और जाती के नाम पर वोट मांगने वालों पर भी बड़ी बात बोल दी. अब उनका बयान हलचल मचा रहा है.
विजय सेतुपति की युवाओं से अपील- धर्म के नाम पर वोट न देना
जी हां जवान से लेकर विक्रम तक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में धमाल मचाने वाले विजय सेतुपति ने पहली बार राजनितिक ब्यान दिया है. दरअसल यह राजनितिक नहीं एक तरह से सामाजिक बयान है जो उन्होंने युवाओं से अच्छे नेता को चुनने और विकास और पढाई के नाम पर वोट देने की अपील की है.
विजय का एक वीडियो जबरदस्त वायरल है, इस वीडयो में वह एक कॉलेज के इवेंट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह युवाओं से अपील करते हैं- देखिये आप लोग कभी भी ऐसे व्यक्ति को वोट न देना जो धर्म और जाती के नाम पर वोट मांगता है. वोट उसको दो जो आपकी तरक्की, पढ़ाई, गाँव और शहर के विकास और खुशहाली लाने की बात करे. यानी आपको पढ़े लिखे नेता को चुनना होगा. नहीं तो आप लोग हमेशा परेशान ही रहेंगे.
"Never vote for the people who say your caste/religion is in trouble. They're the ones who will instigate you." – Vijay Sethupathi pic.twitter.com/1u5zLmdOP6
— PuNsTeR™ (@Pun_Starr) March 19, 2024
विजय के बयान पर जनता की जमकर आ रही प्रतिक्रिया
अब विजय का बयान वायरल होते ही इधर सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है, लोग अपने अपने हिसाब से इस बयान को देख रहे हैं और विजय का बयान शेयर करते हुए तंज कस रहे. लोग कह रहे- देखिये अब जवान शाहरुख़ के बाद साऊथ सुपरस्टर ने भी पढ़े लिखे नेता को चुने और उन्ही को वोट दें. वहीं कई लोग इसे सीधा भाजपा से जोड़कर देख रहे और जमकर अपनी राय व्यक्त कर रहे.