वीर योद्धा तानाजी के शौर्य और पराक्रम को बड़े पर्दे पर देखकर हर कोई गदगद हो उठा है. यही वजह है कि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना दबदबा बनाये हुए है. धमाकेदार ओपनिंग वीकेंड के साथ ही साल की पहली 200 करोड़ी फिल्म बनने वाली फिल्म ‘तानाजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को भी मात दी है. इसमें हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली ‘बाहुबली’ भी शामिल है. जी हां तानाजी ने बाहुबली (Tanhaji Beat bahubali) पार्ट 1 को कमाई के मामले में पछाड़ एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
आइये आपको बताते हैं कि, आखिर तानाजी ने बाहुबली को कैसे पछाड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यही नहीं तानाजी के आगे सलमान और आमिर जैसे सितारों की फ़िल्में भी पीछे रह गई हैं.
तानाजी के आगे बाहुबली ने भी मानी हार
जी हां हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार बाहुबली (Tanhaji Beat Bahubali) फ्रेंचाइज को भी तानाजी ने मात दी है. अब आप इस बात को सुनकर काफी हैरान होंगे कि, आखिर तानाजी ने बाहुबली को कैसे पछाड़ दिया। दरअसल तानाजी ने यह रिकॉर्ड कुल कमाई में नहीं बल्कि फिल्म की रिलीज के तीसरे हफ्ते में रविवार के दिन के बॉक्स ऑफिस में मात दी है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, तानाजी ने तीसरे हफ्ते रविवार को कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को मात दी है. इसमें बाहुबली, सलामन की ‘किक’ आमिर की ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ जैसी कई बड़ी फ़िल्में शामिल हैं.
बाहुबली ने तीसरे हफ्ते संडे को मात्र 5.11 करोड़ की कमाई की थी. वहीं तानाजी ने रविवार को 12 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. यही नहीं फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाये हुए हैं और आसानी से 250 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने को तैयार है.
साल की पहली 200 करोड़ी फिल्म बनी तानाजी
सिनेमा घरों में पिछले करीब 20 दिन से लगातार दर्शकों को लुभा रही फिल्म ‘तानाजी’ का दबदबा जारी है. यह फिल्म कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को मात दे रही है और साल 2020 की पहली ब्लॉक बस्टर फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने अब तक 228.93 करोड़ की कमाई (Tanhaji Blockbuster) कर ली है और जल्द ही 250 करोड़ के करीब पहुंच जायेगी. इसके साथ ही फिल्म ने सलमान खान की फिल्म ‘किक’ को मात दे दी है.