बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) एक बड़े दिल वाले इंसना हैं. हर कोई उनके दरियादिली से वाकिफ है और वह हर मौके पर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए खड़े नजर आते हैं. देश के साथ ही विदेशों में भी सलमान की जबर’द’स्त फैन फॉलोविंग है. हर कोई उनकी उदारता से वाकिफ है. इस बीच अब हाल ही में पाकिस्तान के एक मौलाना (maulana tarique Jameel) ने सलमान खान को बड़े दिल वाला इंसान बताते हुए उनकी जमकर तारीफ़ की है. मौलाना का यह वीडियो अब काफी चर्चा में बना हुआ है.
गौरतलब है कि, सलमान खान अपने फाउंडेशन बींग ह्यूमन के जरिये लाखों लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की मदद करना हो या किसी अन्य व्यक्ति की, भाईजान मदद को हर पल तैयार रहते हैं.
इस बीच अब पाकिस्तान के चर्चित मौलाना तारिक जमील (Maulana Tarique jameel praise Salman Khan) ने हाल ही में भाईजान की काफी प्रशंसा की है. उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह सलमान खान की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें वह सलमान के पिता सलीम खान और उनके परिवार को ईद की बधाई भी दी है।
दरअसल तारिक जमील ने वीडियो में कहा है कि सलमान जैसा ‘आज्ञाकारी’ बेटा पाना सलीम के लिए सौभाग्य की बात है। मौलाना जमील ने कहा है कि इतना बड़ा सिलेब्रिटी होने के बावजूद सलमान नौकर की तरह पैरंट्स की सेवा करते हैं। वह एक बड़े दिल वाले इंसान हैं, वह जिस तरह से जरूरतमंदों की मदद करते हैं वह काफी सराहनीय है.
जमील ने आगे कहा कि, क्रिकेटर शोएब अख्तर ने उन्हें सलमान की दो खूबियां बताई हैं. जिसके बाद वह सलमान के फैन हो गए हैं। उन्होंने कहा है, ‘पहली बात शोएब ने मुझे बताई कि बेटे के तौर पर सलमान कितने आज्ञाकारी हैं। सलमान से कुछ करने के लिए कहिए तो वह हिचकते नहीं है। यह जन्नत का रास्ता है। जो अपने पैरंट्स को खुश रखता है उसे बहुत इनाम मिलता है। आप बेहतरीन मुस्लिम हैं।’
बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=8k_PUMvu-zM&feature=youtu.be
मौलाना आगे कहते हैं, ‘दूसरी चीज उन्होंने बताई कि सलमान बहुत उदार हैं। ऊपरवाला ऐसे लोगों को पसंद करता है जिसका बड़ा दिल है, भले ही वह दूसरों की तरह भक्ति न करे। अगर आप ईद की एक ही नमाज अदा करें, तो मैं वादा करता हूं कि अल्लाह आपको प्यार करते हैं।’ उन्होंने कहा कि सलमान की उदारता और पैरंट्स की आज्ञा का पालन करने ने उन्हें फैन बना दिया है।