वर्ल्डकप जीतने के बाद टीम इण्डिया पहली बार मुंबई पहुंची तो उनके स्वागत में हजारों फैंस जमा हो गए. मुंबई और आसपास के क्रिकेट प्रेमी अपनी टीम के खिलाड़ियों की जीत की ख़ुशी को जश्न में बदलने के लिए फूल माला और ढोल नगाड़े लेकर स्वागत में खड़े हैं. जो नजारा मरीन ड्राइव से सामने आ रहा है उसे देखकर हर कोई गदगद हो उठेगा.
टीम इण्डिया की विक्ट्री परेड में फैंस ने किया ढोल नगाड़ों से स्वागत
जी हां, टीम इण्डिया के पहली बार मुंबई पहुँचने पर फैंस जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. हर कोई जश्न में डूबा हुआ नजर आ रहा है. हजारों की भीड़ पुरे मुंबई की सड़कों पर फूल, माला और ढोल नगाड़े लेकर वेलकम कर रहे हैं. वहीं टीम इण्डिया के खिलाड़ी चैम्पयन लिखी बस में सवार होकर मुंबई की सड़क से होते ही वानखेड़े स्टेडियम तक जा रहे हैं.
All in readiness for the #T20WorldCup Champions homecoming 🤩🇮🇳 pic.twitter.com/vCvvcJaIEZ
— ICC (@ICC) July 4, 2024
पूरे सोशल मीडिया पर यह नजारा देख लोग गदगद हैं और टीम के स्वागत में जमकर अभिनन्द और वेलकम पोस्ट लिख रहे हैं. बता दें, टीम बस में सवार होकर वानखेड़े तक जायेगी और इस दौरान पूरे एरिये में विक्ट्री परेड का जश्न एन्जॉय कर एन्जॉय करते दिखेंगे. विजय जुलूस में हजारों की जनता भी अभिनंदन कर रही है. उधर बस में खड़े होकर क्रिकेटर भी जश्न मनाते दिख रहे.
Mumbai | #RohitSharma and #ViratKohli lift the #T20WorldCup trophy and show it to the fans who have gathered to see them hold #VictoryParade pic.twitter.com/vHIycwWzXM
— The Times Of India (@timesofindia) July 4, 2024
रोहित और कोहली का एक खूबसूरत वीडियो वायरल है जिसमे वो हाथ में ट्रॉफी लेकर जीत की ख़ुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. चारों तरफ फैंस का दिलचस्प नजारा और टीम इण्डिया टीम इण्डिया के नारों की गूंज से मानों पूरा मुंबई शहर गूंज रहा है. चमक और फैंस का जोश देख दुनिया वाले भी कहंगे वाह क्या नजारा है.