तेलुगु इंडस्ट्री की एक छोटी सी फिल्म इन दिनों धूम मचाये हुए है. वो एक्टर जिसे बहुत कम लोग जानते थे आज प्रभु श्री राम की कृपा से देश भर में चर्चा में आ गए हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं हनुमंता बनकर दिलों पर राज कर रहे तेजा सज्जा की. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है. इतने छोटे बजट की फिल्म ने बिजनेस के मामले में बड़ी बड़ी फिल्मों को मात दे दी है. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म ने 10 दिन में कितनी कमाई कर ली है.
Hanuman Box Office 10 Days कितना हो गया?
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हनुमान’ का बॉक्स ऑफिस पर जादू चल रहा है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो राज कर ही रही है , जनता भी एक्टर की दीवानी हो गई है. जाहिर है फिल्म में तेजा सज्जा (Teja Sajja As Hanumanta) ने हनुमंता नाम के लड़के का किरदार निभाया है. वह हनुमान जी के भक्त बने हैं और दुशमनों से लड़ते नजर आते हैं. गरीबों और असहाय लोगों के लिए आवाज उठाते हैं.
यही वजह है फिल्म साऊथ से लेकर नार्थ तक में जादू बिखेर रही है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने हिंदी से लेकर साऊथ तक जबरदस्त कमाई कर ली है. हिंदी में 10 दिन के अंदर फिल्म का कलेक्शन करीब 40 करोड़ रुपये (HanuMan Hindi Collection) पहुँच गया है. जोकि काफी बड़ी बात और रिकॉर्ड है. वहीं इसी के साथ रिलीज हुई धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ उतना खास कमाल नहीं कर पा रही है. यानी अभी फिल्म आगे चलकर भी अच्छा परफॉर्म करेगी.
#HanuMan maintains a solid grip on [second] Mon, biz got a boost due to holiday in several states… [Week 2] Fri 2.05 cr, Sat 4.02 cr, Sun 5.25 cr, Mon 2.30 cr [Day 11 is HIGHER than Day 1 and also Day 8]. Total: ₹ 36.54 cr. #India biz. Note: #Hindi version. #Boxoffice
Going… pic.twitter.com/FE4qXV4S3N
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2024
Hanuman India Collection
बात करें फिल्म के आल इण्डिया कलेक्शन की तो यह 100 करोड़ से अधिक हो गया है. यह अपने आप में काफी दिलचस्प बात है जो फिल्म महज 25 करोड़ के बजट में बनी है. उसने बॉक्स ऑफिस पर बजट का 5 गुना से अधिक कमाई कर ली है. विन वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिल्म का 150 करोड़ के करीब जा पहंचा है. ऐसे में अब आप अंदाजा लगा सकते हैं की मेकर्स और फिल्म एक्टर्स पर प्रभु राम और हनुमान जी की कितनी कृपा बरसी है.