कंगना रनौत एक बार फिर से असफल हो गई हैं. लगातार एक के बाद एक उनकी फ़िल्में फ्लॉप होती जा रही हैं. पहले धाकड़ और अब तेजस भी रिलीज होते ही औंधे मुँह गिर पड़ी है. Tejas Box office Day 1 जो नंबर सामने आये हैं वह बेहद हैरान करने वाले हैं,. तो उधर खबर है की पहले ही दिन देश भर के कई सिनेमा हॉल में तेजस फिल्म के शो कैंसिल हो गए, पूरे हॉल खाली रहने से थियेटर मालिकों ने शो रद्द कर दिए. आइये बताते हैं कितना हुआ है फिल्म का बिजनेस.
Tejas Box office Day 1 रहा बेदम
साल 2015 से अब तक कंगना की करीब 9 फ़िल्में भयानक फ्लॉप हो चुकी हैं. वह हर बार एक बड़ी फिल्म लेकर आती हैं और जमकर पैसा लगाती हैं. लेकिन फिल्म रिलीज होते ही धाड़ाम हो जाती है. बड़े बजट में बनी Dhakad Flop होने के बाद अब Tejas फिल्म भी रिलीज होते ही डब्बा गोल हो गई है. हालांकि धाकड़ के मुकाबले पहले दिन 50 लाख रुपये ज्यादा बिजनेस किया है.
बता दें कि, Tejas Box office Day 1 का जो आँकड़ा आया है उसको देखकर कंगना को बड़ा झटका लग सकता है. पहले दिन फिल्म ने मात्र 75 लाख रुपये नेशनल चेन्स में कमाया है. वहीं सिंगल स्क्रीन का मिलकर भी यह आंकड़ा 1 करोड़ 12 लाख बताया जा रहा है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर फिर से कंगना की जमकर फजीहत हो रही है और लोग उनपर निशाना साध रहे. बड़े बजट में बनी फिल्म पहले ही दिन बुरी तरह से धड़ाम से गिरी अब आगे क्या होगा, यह तो साफ है.
कंगना की 9वीं फिल्म फ्लॉप, जनता ले रही मौज
जाहिर है कंगना, पिछले कई साल से एक बड़ी हिट की तलाश कर रही हैं. ऐसे में Tejas Movie से काफी उम्मीद थी. लेकिन अब यह फिल्म भी रिलीज होते ही पहले दिन औंधे मुँह गिर पड़ी और सारा पैसा डूब गया. ऐसे में अब जनता सोशल मीडिया पर कंगना की जमकर आलोचना कर रही और उनपर निशाना साध रही है. अब तक कंगना की सभी फ़िल्में फ्लॉप (Kangana Flop Movies) हो रही हैं. सिमरन हो या फिर पंगा और जजमेंटल है क्या समेत धाकड़ और अब तेजस. सब महा फ्लॉप हुई.
‘TEJAS’, ‘12TH FAIL’ AT NATIONAL CHAINS… Till 10 pm… Nett BOC…
⭐️ #Tejas #PVRInox: 61 lacs #Cinepolis: 15 lacs
Total: ₹ 76 lacs⭐️ #12thFail #PVRInox: 59 lacs #Cinepolis: 16 lacs
Total: ₹ 75 lacs… Biz has picked up, after a slow start. pic.twitter.com/lqouGOhCiw— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2023
बता दें कि, Tejas Box office Day 1 मात्र 1 करोड़ के करीब रहा है. लेकिन इस फिल्म का बजट करीब 55 करोड़ रुपये (Tejas Movie Budget) बताया जा रहा है. है ऑक्टेन एक्शन और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया जिसमे काफी पैसा लग. लेकिन अब दर्शक थियेटर्स में फिल्म देखने ही नहीं जा रहे. मानों तेजस फिल्म के प्रति जनता में कोई दिलचस्प नहीं है. लोग कह रहे- अब फिल्म को आधार से लिंक कराओ, तो कोई बोला- अब कंगना के समर्थक भी उनकी फिल्म नहीं देख रहे तो क्या होगा.