बिहार में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है और एक बार फिर नितीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सातवीं बार है जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. अब सीएम पद की शपथ लेने के बाद नितीश कुमार को शुभकामनायें और बधाई सन्देश आना शुरू हो गए हैं. पुष्पम प्रिया के बाद तेजस्वी यादव (Tejasvi yadav Congratulate Nitish Kumar) ने भी उनको बधाई दी है. लेकिन इसके साथ ही तेजस्वी ने उनसे खास अपील भी की है.
शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और सुशील मोदी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं विपक्षी महागठबंधन ने इस कार्यक्रम का बहि’ष्कार किया.
तेजस्वी यादव ने भी दी शुभकामनाएं
जी हां नितीश कुमार को तेजस्वी यादाव (Tejasvi yadav Congratulate Nitish Kumar) ने भी ट्वीट पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेशित की हैं. उन्होंने कहा, ”आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे.”
आज राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जे पी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस सहित बीजेपी के शीर्ष नेता मौजूद थे. वहीं विपक्षी दलों ने समारोह का ब’हि’ष्का’र किया.
पुष्पम प्रिया ने दी नितीश कुमार को शुभमनायें
नितीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के मुख़्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही अब उनको बधाई देने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में प्लुरलस पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया ने भी उनको बधाई व सुभकामनायें दी.
पुष्पम ने लिखा- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को नये कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। वहीं अब पुष्पम के इस पोस्ट पर भी कई लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. जाहिर है पुष्पम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी लोकप्रियता भी काफी अधिक है.
नीतीश कुमार के साथ होंगे दो डिप्टी सीएम
बिहार की नयी सरकार में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बीजेपी के दो उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना है. कटिहार से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से विधायक रेणु देवी उपमुख्यमंत्री पद के मुख्य दावेदार हैं.
तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल दल का नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया है . नीतीश कुमार के अलावा राजग के चार घटक दलों बीजेपी, जदयू, हम पार्टी और वीआईपी के नेताओं को कैबिनेट में स्थान दिया गया है.
नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ये जेडीयू नेता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितीश कुमार के मंत्रिमंडल में जेडीयू की तरफ से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी और शीला मंडल जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं.
नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ये बीजेपी नेता
वहीं अगर बात करें भाजपा नेताओं की जो नितीश के मंत्रिमंडल यानि कैबिनेट में शामिल होने हैं. उनमे से तारकिशोर प्रसाद- डिप्टी सीएम, रेणु देवी- डिप्टी सीएम, मंगल पांडे, रामप्रीत पासवान, नंद किशोर यादव- स्पीकर और जीवेश कुमार मिश्र के नाम हैं.
जाने कौन हैं डिप्टी सीएम की शपथ लेने वाले तारकिशोर प्रसाद?
बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद कटिहार से बीजेपी कोटे से जीतकर आए विधायक हैं. 64 वर्षीय तारकिशोर प्रसाद की 12वीं पास हैं. उन्होंने इस सीट पर आरजेडी के डॉ राम प्रकाश महतो को हराकर कटिहार सीट से लगातार चौथी बार चुनाव में जीत दर्ज की.
2015 में लालू और नीतीश की मजबूत जोड़ी के बावजूद भी तार किशोर प्रसाद कटिहार से अपनी जीत दर्ज कराने में सफल रहे थे. इस चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी तो पिछली चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी को इन्होंने मा’त दी थी.