चुनाव नतीजों के बाद तेजस्वी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हम तो मानते हैं हमें 130 सीटें मिली..

बिहार में चुनाव नतीजे सामने आने और हार मिलने के बाद पहली बार तेजस्वी सामने आये. उन्होंने भाजपा और नितीश सरकार पर कई आरोप लगाए। साथ ही बिहार की जनता का आभार जताया। आपको बता दें कि, पहले महागठबंधन की एक बैठक हुई जिसमें राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav react on Bihar election results) ने सभी नेताओं को संबोधित भी किया. महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को गठबंधन का नेता चुना गया है.

तेजस्वी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कई बड़ी बातें कहीं हैं. पहले उन्होंने जनता का आभार जताया और कहा कि, जनता ने हमारा साथ दिया है और हम मानते हैं कि, हमें तो 130 सीटें मिली हैं. करीब 20 सीटों पर तो हेर’फेर किया गया है.

बिहार की जनता ने महागठबंधन को चुना

tejasvi Yadav open Up On Bihar election results

नतीजे सामने आने के बाद आरजेडी और कांग्रेस ने कई आरोप लगाए थे. वहीं आज पहली बार तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav React on Bihar election Results) भी खुलकर सामने आये और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में है. वहीं चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में गया है. 2015 में भी हमारे पक्ष में फैसला आया था, लेकिन बीजेपी चो’र दरवाजे से सरकार में आ गई थी. हमने चुनाव में ग’री’बी, मजदूर, शिक्षा, विकास का मस’ला उठाया. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार चो’र दरवाजे से सत्ता ह’थिया’ना चाहते हैं.

तेजस्वी ने कहा- मेरी सीट पर भी तीन बजे तक प्रक्रिया पूरी हुई थी, लेकिन नतीजों का सर्टिफिकेट आधी रात को दिया गया. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी अंत’रा’त्मा जगाएं, अगर संन्यास ले रहे हैं तो जाते वक्त जनता की हा’य मत लेते जाइए. तेजस्वी ने दावा किया कि उन्हें करीब 130 सीटें मिली हैं, अगर जरूरत पड़ती है तो वो कोर्ट भी जाने को तैयार है.

सब लोगो ने मिलकर 31 साल के युवा को रोकने की कोशिश की

Tejashwi yadav On Migrant workers

तेजस्वी यादव बोले कि देश का युवा, किसान, मजदूरों में आ’क्रो’श है. चुनाव में पीएम मोदी, बिहार के सीएम और कई लोग एक तरफ रहे लेकिन 31 साल के युवा को रोकने में असफल रहे. ये लोग राजद को सबसे बड़ी पार्टी होने से कोई रोक नहीं पाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज नीतीश कुमार तीसरे नंबर पर आ गए हैं, बिहार के लोगों ने जो जनादेश दिया वो बदलाव का है.

महागठबंधन निकालेगा धन्यवाद यात्रा: तेजस्वी

इस दौरान तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया कि, अब वो लोग धन्यवाद यात्रा निकालेंगे, हम कहना चाहते हैं कि सरकार वालों के लिए चार दिन की चांदनी है. अगर जनवरी तक 19 लाख रोजगार और अन्य सम’स्या’ओं को नहीं सुलझाया गया तो महागठबंधन आं’दो’लन करेगा. चुनाव नतीजों पर तेजस्वी ने कहा कि हम रोने वाले लोग नहीं हैं, हम सं’घ’र्ष करने वाले लोग हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव नतीजों से ठीक पहले आरा में रात के अंधेरे में गाड़ी में पोस्टल बै’ले’ट ले जाए गए. चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक, पोस्टल बै’ले’ट की गिनती पहले होनी चाहिए लेकिन इस बार पोस्टल बै’ले’ट की गिनती को बाद में किया गया. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन को अधिक वोट मिला, लेकिन सीटें एनडीए को अधिक मिली हैं. कई सीटों पर पोस्टल वोटों को र’द्द कर दिया गया है.

Leave a Comment