28 फरवरी शुक्रवार को तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ रिलीज होने जा रही है. वहीं फिल्म की रिलीज से पहले ही अब मेकर्स के लिए एक खुशी की खबर समाने आई है. जी हां मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने इस फिल्म को टैक्स फ्री (Thappad Tax free) कर दिया है. फिल्म को टैक्स फ्री किये जाने के बाद निर्देशक अनुभव सिन्हा ने उनका आभार जताते हुए एक खास पोस्ट शेयर की है.
मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म थप्पड़
बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक अनुभव सिन्हा एक बार फिर धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू का शानदार किरदार देखने को मिलने वाला है. जाहिर है फिल्म का ट्रेलर देखकर ही लोग तापसी की काफी तारीफ़ करते नजर आ रहे थे.
इसी बीच अब फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री (Thappad tax free) कर दिया गया है. जी हां प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. कमलनाथ ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘मध्य प्रदेश में 28 फरवरी से रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म ‘थप्पड़’, जिसकी पटकथा एक सामाजिक संदेश पर आधारित है, को स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की छूट प्रदान की जाती है.’
इसके बाद फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनका आभार जताया है. अनुभव ने शुक्रिया अदा करते हुए लिखा-बहुत बहुत धन्यवाद महोदय”.