पिछले कुछ समय में इंडस्ट्री के समीकरण बदले हैं. हालांकि सभी फिल्में एक जैसा भी नहीं कर रही, लेकिन ऐसी धारणा बन गई है कि साउथ फिल्में ज्यादा चल रही हैं. इसके साथ ही जब जब साउथ की फिल्म रिलीज होती है या कोई साउथ एक्टर आता है तो उससे साउथ और बॉलीवुड वाली डिबेट से जुड़ा सवाल जरूर किया जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में फिर हुआ जब धनु’ष अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म के इवेंट के लिए मुंबई में थे.
इस दौरान उनसे यह सवाल पूछा गया जिसपर उन्होंने दिल छू लेने वाली बात कही. गौरतलब है कि, साउथ और बॉलीवुड डिबेट लगातार जारी है, अब स्टार्स नहीं लेकिन दर्शक करते रहते हैं. अब सभी स्टार्स यह कह रहे हैं कि हम भारतीय सिनेमा के रूप में पहचान बनाएं.
इसी कड़ी में Gray man एक्टर धनु’ष ने भी बड़ी बात कही. धनुष अपनी पहली हॉलीवुड डेब्यू फिल्म को लेकर इन दिनों हर तरफ चर्चा में हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ जिस मौके पर फिल्म के निर्देशक रूसो ब्र’द’र्स भी भारत आये थे.
इस दौरान सभी ने शानदार अंदाज में फिल्म का एक इवेंट रखा था जिस दौरान बॉलीवुड से भी कई स्टार्स पहुंचे थे. इसी दौरान एक रिपोर्टर के नॉर्थ ओर साउथ वाले सवाल पर बात करते हुए धनु’ष ने कहा बॉलीवुड और साउथ की या रीजनल फिल्मों वाले बै’रि’यर को अब हट जाना चाहिए. यह वो वक्त है जब दोनों इंडस्ट्रीज को साथ आकर पूरे देश के लिए फिल्में बनानी चाहिए.
साथ ही धनु’ष ने यह भी कहा कि आज के दौर में एक्टर्स को इंडियन एक्टर्स कहा जाना चाहिए ना कि नॉर्थ और साउथ का एक्टर. अभिनेता ने कहा- ‘अगर लोग हमें नॉर्थ इंडियन एक्टर या साउथ इंडियन एक्टर ना बुलाकर सिर्फ इंडियन एक्टर बुलाएंगे तो मुझे ज्यादा अच्छा लगेगा. दुनिया छोटी होती जा रही है और अब इस तरह की दूरियां मि’ट जानी चाहिए.
यह वक्त है साथ आने का और एक बड़ी इंडस्ट्री बनाने का. इसके जरिए हमें दर्शकों को बड़ी फिल्में देना चाहिए ताकि हर कोई उन्हें इंजॉय कर सके. वक्त है हर फिल्म को नेशनल फिल्म बनाने का न कि उसे रीजनल फिल्म बुलाने का. यही नहीं धनु’ष ने आगे कहा, ‘लोग हमारी फिल्में देखते हैं और हम भी दूसरी भाषाओं की फिल्में देखते हैं.
डिजिटल वर्ल्ड के आने के बाद से हम सभी एक दूसरे का काम अच्छी तरह से देख पाते हैं. ओटीटी के जरिए हमारा काम नोटिस भी किया जाता है और हर वर्ग के दर्शक तक पहुंचता भी है. यह बहुत ही अच्छी बात है और इसलिए मैं चाहता हूं कि हम कलाकारों को नॉर्थ और साउथ का एक्टर बुलाना बंद कर दें.
हम सभी इंडिया से हैं इसलिए हम सभी को इंडियन एक्टर्स बुलाया जाना चाहिए, मेरे ख्याल से अब हमें नॉर्थ और साउथ के वि’वा’द को ख’त्म करके दोनों इंडस्ट्री को जोड़कर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री बना देनी चाहिए.’ अब उनका यह बयान हर तरफ चर्चा में बना हुआ है और लोग जमकर तारीफ़ कर रहे.