अदा शर्मा की फिल्म केरल स्टोरी सिनेमा घरों में छाई हुई है. फिल्म देखने के लिए लोगों में काफी क्रेज नजर आ रहा है. छोटी सी फिल्म और कम बजट में बनी इस फिल्म को भी काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब इसके पीछे वजह जो भी हो लेकिन सिनेमा हॉउस वालों की चांदी हो गई है. साथ ही फिल्म के मेकर्स की झोली में करोड़ों रुपये की बारिश हो रही. दूसरे हफ्ते भी जिस तरह की कमाई जरी है उससे तो यही लग रहा कि यह रुकेगी नहीं.
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जादू चल रहा है. इससे पहले ऐसा क्रेज किसी छोटी फिल्म के लिए नहीं देखा गया था. सिर्फ बड़े बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मो के साथ दर्शकों में ऐसा क्रेज देखने को मिलता है. लेकिन अब फिर से इस फिल्म ने अपना जादू चला दिया है.
Read More: खुलासा: इन 5 फिल्मों को देखने के लिए बेकरार है जनता, जवान से लेकर सनी देओल की गदर 2 लिस्ट में शामिल
रिलीज के करीब 11 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश हो रही है. सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी ताबड़तोड़ कमाई दर्ज हुई. इसको देखकर यकीन कर पाना भी मुश्किल हो रहा है. आखिर इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स हर तरफ से मिल रहा. बात करें आंकड़ों को तो सोमवार को जहां करीब साढ़े 10 करोड़ का बिजनेस हुआ था. तो वहीं अब मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 9.65 करोड़ रहा. जोकि काफी शानदार और रिकॉर्ड वाला है.
#TheKeralaStory is now the SECOND HIGHEST GROSSING #Hindi film of 2023… Overtakes #TJMM and #KBKJ to claim the second spot… [Week 2] Fri 12.35 cr, Sat 19.50 cr, Sun 23.75 cr, Mon 10.30 cr, Tue 9.65 cr. Total: ₹ 156.69 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/Ixwggms6QM
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 17, 2023
बता दें कि, फिल्म को लेकर काफी हंगामा भी देखने को मिला, वहीं बंगाल में तो सीएम ममता बनर्जी ने इसे नफरत बढ़ाने वाला बताकर बैन कर दिया है. उनका मानना है कि फिल्ल्म के जरिये लोगों में फासला बढ़ेगा और नफरत आएगी. गलत सन्देश दे रही फिल्म को राज्य में बैन किया गया.
तो वहीं उधर भाजपा के सीएम और नेता इस फिल्म को बढ़ चढ़कर प्रमोट करते दिख रहे और अपने मंत्रिमडल के साथ सिनेमा घर में जाकर फिल्म देख रहे. ऐसे में फिल्म की कमाई बंपर जारी है और दर्शकों में भी उत्सुकता बढ़ रही है कि आखिर फिल्म में क्या है. बहरहाल जो भी हो फिल्म की कमाई रिकॉर्ड आंकड़ों को पार कर अब 150 करोड़ से आगे जा चुकी है.