देश में अलग अलग इंडस्ट्री की कई फिल्में हर साल रिलीज होती हैं. हॉलीवुड की भारत में भी रिलीज होती हैं. तो वहीं भारतीय फिल्में भी अलग अलग देशों में रिलीज होती हैं. अब इन दिनों पाकिस्तान की एक फिल्म (The Legend of Maula jatt) भारत में काफी चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म का नाम है ‘द लेजेंड ऑफ़ मौला जट्ट’ जोकि जल्द ही रिलीज होने को तैयार है. अब इस फिल्म की चर्चा इसलिए ज्यादा हो रही कि करीब 10 साल बाद ऐसा संयोग बन पाया है जब पाकिस्तान की फिल्म भारत में आ रही है.
फिल्म में हैं यह मुख्य कलाकार
बात करें फिल्म की तो इसमें फवाद खान और माहिरा खान (Fawad or Mahira Khan Movie) मुख्य भूमिका में हैं. फवाद और माहिरा हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. माहिरा वो ऐक्ट्रेस हैं जो शाहरुख के साथ फिल्म ‘रईस’ में नजर आई थीं. वहीं अब तो उनकी यह फिल्म भारत में रिलीज को तैयार है.
यह भी पढ़ें: Avatar 2 Box office: दुनिया भर में चल रहा फिल्म का जादू, 10 दिन में कमा लिए करीब 7000 करोड़
फिल्म में फवाद और माहिरा के अलावा हमजा अब्बासी, हुमैमा मलिक, गौहर रशीद, शमून अब्बासी, अली अजमत और अदनान जाफर भी फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म का पोस्टर काफी चर्चा में बना हुआ है जिसमे सभी स्टारकास्ट नजर आ रहे हैं. तो वहीं एक अन्य पोस्टर है जिसमे माहिरा और फवाद खेत में खड़े होकर पोज देते दिखाई दे रहे.
इन राज्यों में पहले होगी रिलीज
फिल्म की रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम चर्चाएं हो रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म (The Legend of Maula Jatt Release date) इस शुक्रवार यानी 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. करीब दस साल बाद कोई पाकिस्तानी फिल्म भारत में रिलीज हो रही है. फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ भारत में पंजाब और दिल्ली के कुछ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. लेकिन दूसरी तरफ ऐसी भी खबर आ रही है कि अब इस फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई है.
Release of Pakistani movie #TheLegendofMaulaJatt has been put on hold indefinitely as the orders from CBFC …#FawadKhan pic.twitter.com/YSMUVP4yjh
— Always Bollywood (@AlwaysBollywood) December 28, 2022
पाकिस्तान में कमा चुकी है 200 करोड़
ऐसा कहा जा रहा है कि इन इलाकों में पंजाबी लोग या पंजाबी भाषा समझने वाले लोग रहते हैं. इस वजह से यहाँ पर पहले रिलीज की जाने की तैयारी है. आपको बता दें कि फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ इस साल 13 अक्टूबर को पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अपने देश में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. वहीं दुनिया के कई अन्य देशों में भी फिल्म को काफी सराहना मिली. जिसके बाद अब यह भारत में रिलीज होने जा रही.