कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में रखा जा रहा है. यहां पर भारत के साथ ही कई विदेशी नागरिक भी हैं. ऐसे में अब बिहार के छपरा जिले से एक खबर सामने आई है जहां आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में रह रहे एक विदेशी युवक का लैपटॉप, पासपोर्ट समेत कई कीमती सामान चोरी हो गया. हैरान करने वाली बात यह है कि, पूरे वार्ड परिसर में CCTV लगा हुआ है इसके बावजूद भी चोरों के हौसले बुलंद रहे और उन्होंने घंटना को अंजाम दे दिया।
आइसोलेशन वार्ड में रह रहे विदेशी युवक का चोरी हुआ पासपोर्ट और लैपटॉप
जी हां यह हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है बिहार के छपरा (Chapra sadar hospital) जिले से जहां पर सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में एक विदेशी युवक भर्ती था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंगरी देश का एक टूरिस्ट पिछले दस दिनों से अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड (isolation ward) में भर्ती है. हालांकि जांच के दौरान कोरोना वायरस नेगेटिव पाया गया है, लेकिन 14 दिनों के समय अंतराल को लेकर उसे अभी भी आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में रखा गया है. वहीं घटना के संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि, युवक का कीमती सामान जिसमे पासपोर्ट, लैपटॉप और पैसे शामिल हैं. सब चोरों ने चुरा लिया और फरार हो गये. हैरान करने वाली बात यह है कि, चोरों ने परिसर में लगे CCTV कैमरों को भी नजर अंदजाज कर दिया और सभी कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए.