वो फिल्में जो सिनेमाघरों में लगी तो हटने का नाम ही नहीं लिया, एक तो 20 साल तक चलती रही..

बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में हर साल 300 से अधिक फ़िल्में बनती हैं. लेकिन इनमे से ऐसी फ़िल्में होती हैं जो लोगों के दिमाग के साथ-साथ सिनेमा घरों में भी बस जातीहैं। हालाँकि आज के समय में ऐसा कम होता है जब, कोई फिल्म 50 हफ्ते तक चले. लेकिन कई साल पहले ऐसा भी होता था कि, कोई फिल्म (Movies Run years) अगर सिनेमा घरों (Cinema hall) में लगी तो वह हटने का नाम ही नहीं लेती थी. जी हां आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बार लग गई तो 15 20 सैलून तक चलती ही रहीं।

जाहिर है आपको यह बात सुनकर गहरा झटका सा लगा होगा, लेकिन यह सच है. तो आइये हम आपको ऐसी ही कुछ शानदार फिल्मों के बारें में बताते हैं जिन्होंने सबसे लंबे समय तक सिनेमा घर में टिकने का रिकॉर्ड स्थापित किया है.

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ का। जी हां यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक चलने वाली फिल्म है। 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई फिल्म मुंबई के ‘मराठा मंदिर’ सिनेमा हॉल में लगातार 1000 हफ्ते से भी अधिक समय तक लगी रही. यानी करीब 20 सालों तक इस फिल्म ने दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही अपने नाम एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड स्थापित किया।

शोले

जय, वीरू, ठाकुर, सांभा, बसंती, धन्नो, गब्बर जैसे यादगार किरदार देने वाली यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज की गई थी। यह फिल्म मुंबई के मिनर्वा थियेटर में 5 साल तक चली थी। इतना ही नहीं लगभग 286 हफ्ते (Movies Run in theaters) तक इस फिल्म में अपने दर्शकों का मनोरंजन किया था।

Mughal-e-azam

दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर की शानदार फिल्म अपने समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी। इसने सिनेमाघरों में लगभग 150 हफ्ते पूरे किए थे। दिलीप और मधुबाला की केमिस्ट्री अपने संगीत और भविष्य की वजह से इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया था।

मैंने प्यार किया

29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई फिल्म मैने प्यार किया। इस फिल्म के साथ सलमान ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था यह फिल्म लगभग 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली थी।

राजा हिंदुस्तानी

आमिर खान और करिश्मा कपूर की जब जब फूल खिले का जी ने यह फिल्म 15 नवंबर 1996 को रिलीज की गई थी। फिल्म का गाना परदेसी परदेसी सुपरहिट हो गया था और फिल्म की कामयाबी में गाने का सबसे बड़ा हाथ था।

Leave a Comment