यह हैं वो कारण जिसकी वजह से सुशांत के हाथ से निकल गई कई बड़े फ़िल्में, हुआ खुलासा..!

सुशांत सिंह मामले में मुंबई पुलिस लगातार क्लू खंगा’लने में लगी है. अब तक 28 लोगों से इस संबंध में पूछताछ की जा चुकी है. वहीं जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है उसके साथ है कई खु’लासे भी हो रहे हैं. इसी बीच अब यह खबर सामने आ रही है कि, सुशांत को कई बड़ी फिल्में ऑफर (sushant singh got Many Big Films) हुई थीं. लेकिन उनका एक बड़े प्रोडक्शन हॉउस के साथ कॉन्ट्रेक्ट था जिसकी वजह से यह संभव नहीं हो सका.

इस वजह से सुशांत से छीन ली गई बड़ी फिल्में

गौरतलब है कि, सुशांत सिंह के नि’धन को करीब 22 दिन हो गए हैं. लेकिन सुशांत के फैंस अभी भी न्याय की उम्मीद लगाए लगातार CBI जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं अधिकारी लगातार लोगों से इस मामले में पूछताछ (Mumbai Police Investigating sushant singh case) कर रहे हैं. इसी बीच अब यह रिपोर्ट्स सामने आइ हैं कि, सुशांत सिंह को भंसाली के प्रोडक्शन वाली कई फिल्में ऑफर (Bhansali offered Films to sushant) हुई थीं. जिसमे रामलीला और बाजीराव मस्तानी मुख्य नाम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली ने सुशांत को ही ध्यान में रखते हुए फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी. लेकिन उस वक्त सुशांत यशराज फिल्म्स (yashraj Films or suhshant singh rajput) के साथ एक कॉन्ट्रेक्ट में बंधे हुए थे. इसकी वजह से वह भंसाली जैसे बड़े निर्माता संग फिल्म नहीं कर पाए.

इसी सिलसिले में अब मुंबई पुलिस भंसाली से पूछताछ करने वाली है. ऐसा कहा जा रहा है कि, यशराज फिल्म्स ने सुशांत को भंसाली की फ़िल्में करने से मना कर दिया था. वह कॉन्ट्रेक्ट में थे जिसकी वजह से वह फ़िल्में नहीं कर पाए. हालांकि अब इसमें सच्चाई क्या है यह मुंबई पुलिस की पूछताछ के बाद ही पता चलेगा। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, सुशांत को कई बड़ी फिल्में ऑफर हुई थीं लेकिन यशराज फिल्म्स के कारण वह नहीं कर सके.

Leave a Comment