पिछले 14 दिनों से धमाल मचा रहे रॉकी भाई यश का तूफान अब थम गया है. जी हां शुक्रवार को दो बॉलीवुड Movies रिलीज हुईं जिसमे एक तरफ टाइगर श्रॉफ थे तो दूरी तरफ अजय देवगन और अमिताभ बच्चन. हालांकि अजय देवगन की फिल्म ने उतना शानदार नहीं किया है. इस तरह से टाइगर श्रॉफ अब दोनों पर भारी पड़ते नजर आये.
Heropanti 2 की रिलीज के बाद इसको अच्छे रिव्यू मिल रहे थे. साथ ही जनता भी टाइगर और नवाजुद्दीन की परफॉर्मेंस से खुश नजर आ रही थी.
यही वजह रही कि अब KGF 2 के क्रेज को भी टाइगर के एक्शन ने रोक दिया है. जी हां दोनों फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गए हैं जिसमे Heropanti 2 ने अजय देवगन की फिल्म से दोगुना कलेक्शन करने में कामयाब हो गई.
गौरतलब है कि, Heropanti 2 में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में विलेन बने हैं दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जिनका अंदाज देखकर ही लोग दीवाने हो जाते हैं.
नवाज की एक्टिंग की इस फिल्म में भी काफी तारीफ़ हो रही है. उधर टाइगर की अपनी काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग है जिसके कारण फिल्म को देखने के लिए छोटे बच्चे भी सिनेमा घरों में नजर आये.
फिल्म को जिस हिसाब से रिव्यू मिले थे और अनुमान लगाया जा रहा था, उससे अच्छा परफॉर्मेंस करते नजर आई.
जी हां टाइगर की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ और अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘रनवे 34’ 29 अप्रैल को थियेटर्स में रिलीज हुई है. दर्शकों ने जहां टाइगर की फिल्म को अच्छा रिस्पॉंस दिया वहीं अजय की फ्लाइट अभी ठीक से उड़ान नहीं भर पाई है.
‘हीरोपंती 2’ ने शुक्रवार को लगभग 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है जबकि ‘रनवे 34’ पहले दिन की कमाई 3-4 करोड़ की रही. ‘रनवे 34’ ने करीब 3.50 करोड़ की धीमी ओपनिंग की.
अब फिल्म समीक्षकों की माने तो फिल्म की कहानी को लेकर दर्शक उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. हालांकि उम्मीद है कि ओपनिंग वीकेंड पर 15-17 करोड़ तक कलेक्शन पहुंच सकता है.
तो उधर टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ ने शानदार ओपनिंग करते हुए करीब 7.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. एडवांस बुकिंग के दौरान ही 3 करोड़ की कमाई हो चुकी थी.
वीकेंड में ‘हीरोपंती 2’ का कलेक्शन 30 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में यह फिल्म अब अगले 2 हफ़्तों तक अच्छा कर सकती है क्योंकि आगे कोई बड़ी फिल्म नहीं है.
Heropanti 2 के सामने सबसे बड़ा चैलेंज यश की KGF 2 से ही था. लेकिन केजीएफ 2 के तूफान को टाइगर श्रॉफ रोकने में कामयाब हुए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को KGF 2 का कलेक्शन करीब 4. 5 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि यह अजय देवगन की फिल्म से तब भी अधिक है जिसको रिलीज हुए 16 दिन जो गए हैं.
इससे यह तो साफ है कि अजय देवगन अमिताभ बच्चन स्टारर इतनी बड़ी फिल्म को जनता ने नकार दिया है. आने वाले वक्त में तो फिल्म की कमाई बेहद कम ही रहने वाली है.
जानकारी के लिए बता दें कि, ‘हीरोपंती 2’ फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं और डायरेक्टर अहमद खान हैं. जबकि ‘रनवे 34’ अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म है. सच्ची घट’ना पर आधारित एविएशन थ्रि’लर ड्रामा फिल्म को प्रोड्यूस अजय ने अपने बैनर एम फिल्म्स औक पैनोरमा स्टूडियो के सहयोग से किया है.