यह 10 वेब सीरीज अगर आपने नहीं देखीं तो फिर क्या देखा, Mirzapur से लेकर Family Man और Aarya शामिल

पिछले कुछ सालों में एंटरटेनमेंट का अंदाज काफी बदल गया है. अब दर्शक फिल्मों से ज्यादा दिलचस्पी OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाली वेब सीरीज पर देने लगे हैं. इसमें कुछ ऐसी वेब सीरीज भी हैं जो वाकई में नेक्स्ट लेवल की रही हैं. इन वेब सीरीज को अगर आपने नहीं देखा तो समझिये फिर कुछ नहीं देखा. अब इनके सीक्वेल देखने के लिए जनता बेहद बेकरार है. कुछ ने तो दुनिया भर में बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. तो कुछ भारत में सबसे ज्याद पसंद और देखी जाने वाले शो भी बने हैं. आज हम आपको 10 ऐसे ही नाम बताने जा रहे जिसके सीक्वेल आने वाले हैं.

Mirzapur

सबसे पहले बात करते हैं क्राइम और पोलिटिकल ड्रामा मिर्जापुर की जिसने कई कलाकारों को स्टार बना दिया, इसमें दिव्येंदु से लेकर अली फजल और पंकज त्रिपाठी के किरदारों को देश भर के बीच छा दिया. अब तक इसके 2 सीजन आ चुके हैं और अब दर्शक तीसरे का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. यह अमेजन प्रेम का शो है. इस शो के डायलॉग से लेकर किरदार का स्टाइल हर तरफ फेमस हो चुका है.

Family man

मनोज बाजपेयी को सुपरस्टार बनाने वाली वेब सीरीज फैमली मैन का तो कोई तोड़ ही नहीं है. जनता इसके दूसरे सीजन के रिलीज के बाद से तीसरे पार्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रही है. यह शो अब तक का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला भारतीय शो है. यह भी अमेजन प्राइम का शो है. तीसरे सीजन के 2024 में रिलीज होने की बात कही जा रही है.

Special Ops

केके मेनन के लीड रोल वाला शो स्पेशल ऑप्स क्राइम थ्रिलर शो की कैटेगरी में सबसे टॉप पर शामिल है. नीरज पण्डे द्वारा निर्देशित शो के दो सीजन आये हैं. यह हॉट स्टार प्राइम का शो है जिसका पहला शो जबरदस्त हिट रहा था. इसके बाद 1.5 आया और अब तीसरा आने वाला है. जनता इसको देखने के लिए काफी बेकरार है.

Aarya

सुष्मिता सेन के लीड रोल वाला यह शो भी हॉटस्टार प्राइम पर रिलीज हुआ था. इसके 2 सीजन आ चुके हैं और अब तीसरे का जनता बेसब्री से इन्तजार कर रही है. लेकिन इससे जुडी अपडेट अभी तक सामने नहीं आई है. यह वो सीरीज हैं जिनको अगर अपने नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा है. राजनीति, क्राइम और ड्रामा से भरा यह शो बहुत धमाकेदार है.

Mahaarani

हुमा खुरेशी, सोहम शाह और अमित सियाल जैसे दमदार अभिनेताओं वाला यह पॉलिटिकल ड्रामा शो सोनी लिव का सबसे बेस्ट शो है. इस वेब सीरीज के जरिये हुमा ने अपनी अदाकारी का हर किसी को दीवाना बना दिया। एकदम देसी अंदाज और धांसू डायलॉग से हुमा लोगों की फेवरेट बन गई. अब तक इसके 2 सीजन आ चुके हैं और अब तीसरे का दरसुहाक बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं.

Delhi Crime

राशिका दुग्गल और सेफली शाह के लीड रोल वाला यह शो नेटफ्लिक्स का है. यह क्राइम थ्रिलर शो सबसे धांसू शोज में से एक है. इसको अगर अपने अभी तक नहीं देखा है तो फिर आप बहुत बड़ी चीज मिस कर रहे हैं. इस शो के 2 सीजन आ चुके हैं और दोनों ने ही व्यूरशिप में एक न्य रिकॉर्ड बनाया है. यह भी देश की टॉप 10 वेब सीरीज में से एक है., अब तीसरे सीजन का इंतजार दर्शक कर रहे हैं.

Panchayat

यह अमेजन प्राइम का सबसे धांसू कॉमेडी और ड्रामा शो है. जितेंद्र कुमार और चंदन राय दो एक्टर इस सीरीज से देश भर के दर्शकों के बीच फेवरेट बन गए. आज हर तरफ इनके डायलॉग मेम्स के रूप में छाये रहते हैं. गांव की कहानी पर आधारित यह शो आपको जीवन की असली सच्चाई से रूबरू कराता है और बीच बीच मेबन कॉमेडी का तड़का भी है. अब तक इसके 2 सीजन आ चुके हैं और तीसरे के लिए दर्शक बेकरार हैं.

Asur

वोट पर रिलीज हुआ अरशद वारसी के लीड रोल वाला यह शो भी आपको हिला कर रख देगा. यह क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज आपको फोन और टीवी छोड़कर जाने तक नहीं देगी. एक बार आप इसको देखना शुरू करेंगे तो इसके सारे एपिसोड देखकर ही खत्म करने का सोचेंगे, दिमाग को घुमा देने वाला यह शो टॉप शोज में से एक है। अब इसके दूसरे सीजन को देखने के लिए जनता बेताब हैं.

Bhaukaal

मोहित राणा के लीड रोल वाला यह शो MX प्लेयर के टॉप शो में से एक है. इसका पहला ही सीजन अभी आया है और लंबे समय से दर्शक दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब तक इससे जुड़ा कोई अपडेट एमएकस की तरफ से नहीं आया है. क्राइम थ्रिलर यह शो अगर आपने मिस कर रखा है तो अभी फ्री में जाकर आप प्लेटफॉर्म पर द्देख सकते हैं.

Pataal Lok

इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का नाम तो अपने सुना ही होगा अगर यह नाम नहीं सुना तो आप सिनेमा दखने के लिए हक नहीं रखते. अमेजन प्रेम की सबसे ज्यादा देखी और पसंद की जाने वाली वेब सीरीज पाताल लोक एक क्राइम थ्रिलर शो है’. इस शो के जरिये जयदीप अहलावत OTT के सुपरस्टार बन गए और यहीं से उनकी किस्मत एकदम पलट गई है. यह शो अगर अपने अब तक नहीं डकः तो बड़ी चीज मिस कर रहे. जनता इसके सीक्वेल का इंतजार कर रही है.

Leave a Comment