जबसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आये हैं उसके बाद से सब कुछ बदल सा गया है. हजारों लाखों लोग बतौर युट्यूबर और इंफ़्ल्युएनसर काम कर रहे हैं. इनमे से कुछ तो ऐसे हैं जिनकी करोड़ों रुपये कमाई भी होती है. आज हम आपको देश के ऐसे ही 5 सबसे पॉपुलर युट्यूबर के बा’रे में बताने जा रहे हैं जिनकी फैन फॉलोविंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. यह सिर्फ एक युट्यूबर नहीं बल्कि डिजिटल मीडिया की दुनिया का सबसे बड़ा नाम भी हैं. कुछ तो फिल्म स्टार से भी ज्यादा लग्जरी लाइफ स्टाइल जीते हैं.
वैसे तो भारत में कई पॉपुलर युट्यूबर (Top 5 Youtuber) हैं, लेकिन आज हम उन खास लोगों की बात करेंगे जिनकी कमाई और पॉपुलेरिटी काफी अधिक है. यही नहीं इनमे से कई तो अब फिल्म स्टार्स को भी फेल करते हैं. इनमे तो एक ऐसे भी हैं जो यूट्यूब पर कंटेंट बनाने बनाते आज बड़े बिजनेसमैन भी बन गए हैं.
उनके पास करोड़ों रुपये की लग्जरी कारों से लेकर आलीशान बंगले और लग्जरी लाइफस्टाइल है. बड़े बड़े स्टार्स भी इतना लग्जरी नहीं ले पाते. हालांकि सभी युट्यूबर इतनी लग्जरी लाइफस्टाइल नहीं रखते हैं, लेकिन एक हैं जो हैं दुबई में रहकर अपना आलीशान जीवन जी रहे हैं और करोड़ों की कार लेकर अरबों के बंगलों के मालिक हैं.
भुवन बाम
देश के पॉपुलर युट्यूबर (Popular Youtuber of India) की लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं उनकी जो अनोखे अंदाज और कंटेंट की वजह से युवाओं के बीच जबरदस्त पॉपुलर हैं. जी हां इनको लोग भुवन बाम के नाम से जानते हैं. भुवन सबसे मशहूर और टेलेंटेड यूट्यूबर के तौर पर जाने जाते हैं. वह एक साथ 8 10 किरदार निभाते हैं और यही USP है. आज आम लोगों के साथ ही कई फिल्म स्टार्स भी उनके फैन हैं.
Youtuber से फिल्म एक्टर बन चुके भुवन का यूट्यूब पर BB Ki Vi’n’es के नाम से मशहूर चैनल है. दिलचस्प अंदाज उनकी पहचान है. अपने वीडियोज़ में वो अकेले ही कई कैरेक्टर निभा लेते हैं. यही नहीं भुवन को साल 2019 में ‘ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर’ से नवाजा गया था. भुवन के YouTube पर क़रीब 25.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
खबरों के मुताबिक, भुवन बाम की नेटवर्थ (Bhuvan Bam Income) 30 करोड़ रुपये से अधिक है. बात करें इनकी एक महीने की कमाई की तो वह करीब 5-7 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अब तो वह फिल्मों में भी नजर आने लगे हैं और कई बड़े ब्रांड का विज्ञापन भी करते हैं, जिसके जरिये भी मो’टी कमाई होती है.
आशीष चंचलानी
जी हां दूसरे नंबर पर बात करते हैं आशीष चंचलानी की जो भी भारत के Top 10 Youtuber में से एक हैं. यूट्यूब पर ‘Ashish Chanchlani Vi’ne’s’ के नाम से मशहूर आशीष अपने फनी वीडियोज़ के लिए जाने जाते हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ यूट्यूबर बने आशीष अपने दमदार कॉन्टेंट के लिए भी जाने जाते हैं. उनके यूट्यूब पर क़रीब 28 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. आशीष की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये के क़रीब बताई जाती है. उनकी प्रति माह इनकम भी अच्छी खासी है.
इसके अलावा कुछ समय पहले ही आशीष ने अपने गृह क्षेत्र उल्ल्हासनगर में अपना खुद का सिनेमा हॉल ओपन किया था. इसके ओपनिंग में फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी पहुंचे थे.ऐसे में अब आशीष भी एक युट्यूबर के साथ ही बिजनेसमैन भी बन गए हैं, इसके अलावा अब वह भी जल्द ही वेब सीरीज या फिल्म में नजर आने वाले हैं.
अजय नागर उर्फ़ कैरिमिनाती
जी हां इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं उस युट्यूबर की जो सबसे कम उम्र के हैं लेकिन सबसे अधिक पॉपुलर हैं. इनका असली नाम तो अजय नागर है, लेकिन लोग इनको Caryminati के नाम से जानते हैं. यूट्यूब पर शायद ही कोई ऐसा होगा जो इनका नाम नहीं जानता या सुना नहीं. फ़रीदाबाद के रहने वाले ‘कैरी’ भारत के सबसे युवा करोड़पति YouTuber हैं. यूट्यूब पर रो’स्टिं’ग के लिए मशहूर ‘कैरी’ का कोई तो’ड़ ही नहीं है. वो भारत के सबसे अधिक 35.5 मिलियन सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर भी हैं. ‘कैरीमिनाटी’ की नेटवर्थ (CarryMinati Income or Net worth) 55 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है.
बात करें मंथली इनकम की तो वह भी करीब 6 करोड़ रुपये के आसपास है. दिलचस्प बात भी जान लीजिये कि कैरी अब एक फिल्म एक्टर भी बन गए हैं जिनकी हालिया रिलीज फिल्म Runway 34 है. जी हां इस फिल्म में अजय देवगन अमिताभ बच्चन के बीच वह भी अपना जलवा दिखा रहे हैं.
मशहूर फूड ब्लॉगर निशा मधुलिका
मशहूर और टॉप युट्यूबर की लिस्ट में एक ऐसा नाम भी है जिनकी उम्र 62 वर्ष है. लेकिन वह यूट्यब की दुनिया का चर्चित नाम हैं जिनको बड़े बड़े फिल्म स्टार्स भी फॉलो करते हैं. जी हां वह कोई और नहीं बल्कि निशा मधूलिका हैं जो भारत की मशहूर फ़ूड ब्लॉगर हैं. वो देश की मशहूर शेफ़ के साथ-साथ रेस्टोरेंट कंसल्टेंट भी हैं. 61 साल की निशा मधुलिका यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं. उनके यूट्यूब पर क़रीब 12.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. निशा मधूलिका की नेटवर्थ 35 करोड़ रुपये से अधिक है.
अमित
अमित भी एक बेहद कामयाब यूट्यूबर हैं, वह नोएडा में रहते हैं और अपने ही नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. उनके चैनल के करीब 25 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित की कुल संपत्ति 47 करोड़ रुपये से ज्यादा है. साथ ही प्रति माह भी उनकी कमाई 3-4 करोड़ रुपये होती है. वह अब वेब सीरीज भी बना रहे हैं जिसे अपने चैनल पर रिलीज करते हैं और यह करोड़ों लोग देख रहे हैं.
गौरव चौधरी
अब बात करते हैं उस Youtuber की जो इस दुनिया का बेताज बादशाह है, इनको यूट्यूब की भारतीय दुनिया का किंग खान कहें तो शायद गलत नहीं होगा, जी हां वह कोई और नहीं बल्कि टेक्निकल गुरुजी (Richest Youtuber of India) के नाम से मशहूर गौरव चौधरी हैं. गौरव चौधरी टाॅप भारतीय यूट्यूबर की सूची में शामिल हैं. गौरव अपने यूट्यूब चैनल पर Tech रिव्यू समेत टेक्नोलॉजी से जुड़ी कई सारी जानकारियां देते हैं. गौरव के यूट्यूब चैनल टेक्निकल गुरूजी के करीब 2.19 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. गौरव चौधरी काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. गौरव एक ऐसे युट्यूबर हैं जो दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक दुबई में रहते हैं. यहां पर उनके 2 आलीशान बंगले भी है.
उनका कार कलेक्शन भी शानदार है, वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए इतने मशहूर हैं कि उनके आगे फिल्म स्टार्स भी फी’के नजर आते हैं. यू ट्यूब से वह करोड़ों की कमाई करते हैं. इसके अलावा अब वह एक बड़े बिजनेसमैन भी बन चुके हैं, जो दुबई में रहते हैं. ऐसा कहा जाता है कि गौरव रेस्टोरेंट, होटल और कुछ अन्य Business में शामिल हैं. वहीं गौरव चौधरी की कुल संपत्ति की बात करें तो वह करीब 300 करोड़ रुपये बताई जाती है. जोकि कई मशहूर फिल्म स्टार्स से भी कई अधिक है. इनकी एक महीने की कमाई 20 करोड़ रुपये बताई जाती है.