फ़िल्मी दुनिया में आज भले ही लोग एक्शन पसंद कर रहे हैं या एक्शन फ़िल्में ज्यादा सफल हो रही हैं. लेकिन आज से कुछ साल पहले साल पहले तक कॉमेडी फिल्मों का बोलबाला हुआ करता था. इन कॉमेडी रोल्स को निभाने वाले कलाकार ऐसे थे कि उनको देखते ही लोगों की हंसी छूट जाती थी. उनकी उम्दा एक्टिंग लोगों को गदगद कर देती थी और कई बार तो लोग हसंते हँसते पेट पकड़ लेते थे.
आज हम आपको उन्ही टॉप कॉमेडियंस कलाकरों के बारे में बताने की कोशिश करते हैं जो आज कम नजर आते हैं. आज तो कॉमेडी फिल्मों का मानो क्रेज कम हो गया है या ऐसी फ़िल्में बनना ही कम हो गई हैं.
यही नहीं आज जो कॉमेडी फ़िल्में आ रही हैं उसमे हीरो ही कॉमेडी रोल अदा करते नजर आते हैं. लेकिन कुछ साल पहले तक कॉमेडी स्टार्स अलग होते थे, विलेन अलग.
जाहिर है आज की फिल्मों में एक्टर्स ही कॉमेडी करने लगे हों, लेकिन गुजरे जमाने में हास्य कलाकारों की फिल्म में एक अलग जगह होती थी.
ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने सैकड़ों फिल्मों में हास्य अभिनेता के रूप में रोल निभाया. इनमें से कई हास्य कलाकारों ने बड़ी पहचान भी पाई.
यही नहीं आज भी इनमे से कई सितारे लोगों के बीच पसंद किये जाते हैं और लोग उनको फिल्मों में वापस देखना भी चाहते हैं.
लेकिन अब कॉमेडी कलाकारों की जगह फिल्मों में कम हो गई है. आइये एक नजर डालते हैं ऐसे ही कलाकारों पर जो लोगों के चेहरे पर खुशी ला देते थे.
जॉनी लीवर
वो कलाकार जिनके फिल्म में होने मात्र भर से लोग फ़िल्में देखने चले जाते थे. जी हां जॉनी लीवर का किसी भी फिल्म में होना इस बात की 100 प्रतिशत गारंटी देता है कि फिल्म में कॉमेडी भरपूर होगी.
यही नहीं कई फिल्मों में तो वह मुख्य अभिनेता को भी पीछे कर देते थे और लोग उनकी एक्टिंग ज्यादा याद करते थे. गं’भीर से गं’भीर सीन्स के बीच भी जॉनी लीवर लोगों को गुदगुदाने पर मजबूर कर देते थे.
राजपाल यादव
इनका तो नाम ही सुनते लोगों के मन में कॉमेडी सीन्स याद आ जाते हैं. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि छोटे कद के राजपाल यादव एक्टर की दुनिया में ऐसा नाम कमाएंगे कि उनका मुकाबला करना भी आसान नहीं होगा. राजपाल यादव जब जब पर्दे पर आए तो छा गए.
जब राजपाल की फिल्मों में एंट्री हुई थी उस वक्त उन्हें कम लोग जानते थे. लेकिन आज शयद ही कोई होगा जो उन्हें न जानता हो. यही नहीं राजपाल के कुछ किरदार तो इतने शानदार थे कि लोगों हसंते हंसते थक जाते थे. इनमे से ही एक है फिल्म चुप चुप के वाला.
संजय मिश्रा
बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजय मिश्रा हाल ही में ‘बहुत हुआ सम्मान’ में एक नए तरह के रोल में नजर आए। संजय मिश्रा सहज कॉमेडी करने वाले अभिनेता हैं और जो हंसते कम और हंसाते ज्यादा हैं.
संजय आज भी कई फिल्मों में नजर आते हैं. उनका अलग अंदाज और देसी स्टाइल लोगों को अपना पन वाला फील देता है जो छोटे शहरों और कस्बों के लोगों से सीधा कनेक्ट कर जाता है. यही वजह है कि संजय को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
बोमन ईरानी
फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के डीन यानी बोमन ईरानी भी कई फिल्मों में हास्य अभिनेता के रूप में नजर आए. वह भी संजय मिश्रा की तरह हंसते कम और हंसाते ज्यादा हैं. आज वह फिल्मों में कम नजर आते हैं.
परेश रावल
परेश रावल का नाम आता है तो बाबू भइया का किरदार सामने आ जाता है. कॉमेडी की दुनिया में नया कीर्तिमान स्थापित करने वाली इस फिल्म में परेश रावल ने कमाल की एक्टिंग की.
असरानी
अंग्रेजों के जमाने के जेलर यानि असरानी अपने जमाने के मशहूर और लोकप्रिय हास्य कलाकार रहे. एक समय था जब उनके बिना कोई फिल्म पूरी नहीं होती थी. हर फिल्म निमार्ता उन्हें अपनी फिल्म का हिस्सा बनाना चाहता था.
रज्जाक खान
दुबले पलते रज्जाक खान ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें रोल तो हमेशा गुं’डे-बद’मा’श के मिलते थे लेकिन इन किरदारों से भी वह हास्य करते थे,. उनके कई किरदार आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं जिसको देखते ही लोग ठ’हा’के लगाने लगते हैं.
कादर खान
कॉमेडी की दुनिया का मशहूर नाम और दिग्गज अभिनेता को न याद किया जाए तो कैसे हो सकता है.
जी हां डायलॉग लेखक के रूप में प्रसिद्ध कादर खान ने अनगिनत फिल्मों में कॉमेडी की. कादर खान और गोविंदा जब जब स्क्रीन पर आए तो कॉमेडी का ऐसा रंग जमा जो कभी फीका नहीं पड़ा.
महमूद
एक्टर और डायरेक्टर महमूद की ताकत थी कॉमेडी. अपने अंदाज से ही महमूद दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला देते थे. वह हमेशा इसी अंदाज के लिए जाने गए.