टीवी शो हो या न्यूज चैनल सबको टीआरपी चाहिए होती है. जिस चैनल को जितनी अधिक टीआरपी मिलेगी उसके पास विज्ञापन वाले उतना अधिक आएंगे। ऐसे में अब इन दिनों टीवी शो के बा’जी’गर माने जाने बिग बॉस और केबीसी की रेटिंग्स (TRP rating of BIgBoss or KBC is Fall down) काफी डाउन जाती नजर आ रही हैं .जी हां हाल ही में BARC द्वारा जारी की गई रेटिंग्स में इन दोनों ही शो की बैंड ब;जी दिखाई दी है.
ऐसा लग रहा है कि, यह शो अभी तक दर्शकों के मन में पूरी तरह से पकड़ नहीं बना पाए हैं. सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस और अमिताभ बच्चन का शो केबीसी इस हफ्ते भी टॉप 5 में जगह बना पाने में ना’का’मयाब रहा है. इसके अलावा पॉपुलर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा दो पायदान नीचे खिस’क गया है.
सलमान का शो BigBoss हुआ फ्लॉप?
हर साल जिस शो का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार रहता था. वह इस साल कहीं गु’म सा नजर आ रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं सलमान द्वारा होस्ट किया जाने वाले टीवी का सबसे विवा’दित शो BigBoss की जो इन दिनों सुर्ख़ियों में बना हुआ है. लेकिन शो की शुरुआत के बाद से अब तक इस शो को दर्शक ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं.
यही कारण है कि, अब इस शो की रेटिंग (TRP rating of BIgBoss or KBC is Fall down) गिर’ती नजर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बार्क द्वारा जारी की गई ताजा लिस्ट पिछले बार की तरह इस बार भी कुं’ड’ली भाग्य ने टीआरपी में बा’जी मा’री है और पहला स्पॉट हासिल किया है.
सास बहु वाले सीरियल टॉप 5 में रहे शामिल
इस बार भी टॉप 5 में सास बाबू वाला ड्रा’मा ही टॉप में रहा. तीसरे स्थान पर जी टीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य है. सृति झा और शबीर अहलुवालिया की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक रही है. तो वहीं मलाइका अरोड़ा के इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर आने के बाद से इसकी टीआरपी में भी सुधार देखने को मिल रहा है. जबकी लोगों का चहेता कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पांचवे स्थान पर रहा.
सिद्धर्थ शुक्ला पर चढ़ गई फीमेल कंटेस्टेंट्स
शो में इस बार भी बो’ल्डने’स का त’ड़’का लगता हुआ नजर आ रहा है. हर बार की तरह इस बार भी कुछ कंटेस्टेंट आई हैं जो अपने हु’स्न के जलवे बिखेर रही हैं. वहीं हाल के एक एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला (Pavitra Punia or Siddharth Rain dance Video) को एक ऐसे पर्सनैलिटी के तौर पर दिखाया गया है जिसे लड़कियां रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस शो के बॉ’यकॉ’ट की मांग उठ खड़ी हुई है.
दरअसल, एलिमिनेशन से बचने के लिए लड़कियों के एक टास्क दिया गया था जिसमें बिग बॉस ने लड़कियों को इ’म्यू’निटी पाने का एक मौका दिया. इस इम्युनिटी टास्क में लड़कियों को सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी बॉ’डी पर टै’टू बनवाना था और उन्हें इं’प्रेस करना था. ताकि सिद्धार्थ उन्हें एलिमिनेशन से सेव कर सके. ऐसे में वीडियो सामने आया जिसमें दिखाया गया कि पवित्रा पुनिया, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली बाइक पर बैठे सिद्धार्थ शुक्ला संग रेन डांस कर रही हैं. अपनी अदाओं का जलवा सिद्धार्थ पर दिखा रही हैं.
बिग बॉस को किया जाए बैन
एपिसोड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया. इसको देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं और फैमली शो होने के नाते ऐसी अ’श्ली’लता देख बैन किये जाने की मांग उठा दी. कई लोगों ने इस पर आप’त्ति जताते हुए शो को व’ल्ग’र और ची’प बता दिया है. ट्रो’ल्स बिग बॉस 14 को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं. #BoycottBB14 ट्रेंड कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- समय आ गया है कि बिग बॉस को बैन किया जाए. पिछले सीजन में हिं’सा को प्रमोट किया गया और इस बार व’ल्गै’रिटी को.
यूजर्स का कहना है कि टास्क के नाम पर व’ल्गैरि’टी को ब’र्दा’श्त नहीं किया जाएगा. ये भी कहा कि एंटरटेन करने के और भी दूसरे तरीके होते हैं. ये टास्क एंटरटेनिंग नहीं ची’प लगा. बिग बॉस को श’र्म करने की बात भी कही गई. पिछले दो सीजन्स से लगातार ऐसी मांगें उठती दिखी हैं. कभी शो में कंटेस्टेंट्स के रोमांस पर तो कभी हिं’सा करने पर यूजर्स ने शो को बैन करने की मांग की. लेकिन एक दूसरा वर्ग भी है जिसे बिग बॉस के कंटेंट से खासा दि’क्क’त नहीं होती, वो शो से एंटरटेन होते हैं.
बॉलीवुड सांग पर बो;ल्डने’स दिखाती लड़कियां
इस एपिसोड में आप देख सकते हैं कि, बैकग्राउडं में एक बॉलीवुड सांग चल रहा है. वह भी काफी रो’मां’टिक है जिसपर सभी लडकियां सिद्धार्थ शुक्ला को घे’रे हुए हैं. कोई उनके बेहद करीब जा रहा है तो कोई उनके ऊपर बैठकर ही उनको रि’झा’ने में लगा हुआ है.
निक्की तंबोली का बो’ल्ड अंदाज (Nikki Tamboli or siddharth romance) देख जहां फैन हैरान रह गए, तो वहीं तो सिद्धार्थ को अपनी अदाओं से का’यल करने में लगी हुई थीं. एपिसोड का वीडियो कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया गया है. इसको देखने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और फेमली शो के नाम पर इतनी अ’श्लील’ता दिखाए जाने खफा हैं.