भाजपा में शामिल हुए टीवी के राम, रामायण में निभाए किरदार से देश भर में हुए थे पॉपुलर..

आगामी समय में 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. लेकिन सबसे ज्यादा इन दिनों बंगाल की ही चर्चा हो रही है. एक तरह जहां नेताओं की बयानबाजी देखने को मिल रही है. तो दूसरी तरफ चुनाव से पहले कई नए लोगों का पार्टियों में शामिल होने का दौर भी जारी है. इस बीच अब अभीनेता मिथुन के बाद टीवी के राम यानी अरुण गोविल (TV Ram Join BJP) भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. उनके भाजपा में शामिल होने के बाद से सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

आपको बता दें कि, रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाकर अभिनेता अरुण गोविल देश के घर-घर में मशहूर हो गए थे. वहीं आज वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 5 राज्यों (पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी, असम और तमिलनाडु) में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अरुण गोविल का बीजेपी में शामिल होना बड़ा अहम माना जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण गोविल (Arun Govil Join BJP) ने दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मौजूद रहे.

बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का फिर से प्रसारण किया था. लॉकडाउन में लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था. हालांकि अरुण गोविल ने अभी तक किसी राजनीतिक दल से जुड़ने से बचते रहे थे.

Ramayana Ram Arun govil

बताया जा रहा है कि, बीजेपी में शामिल होने के साथ ही गोविल पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे. बीजेपी जहां बंगाल में जय श्रीराम का नारा जोर-शोर से लगा रही है तो वहीं सीएम ममता बनर्जी चंडी पाठ कर रही हैं. बंगाल चुनाव में रामायण के राम के प्रचार से बीजेपी को बड़े लाभ की उम्मीद है.

आपको बता दें कि, 63 साल के अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को मेरठ में हुआ था. अपने लंबे एक्टिंग करियर में गोविल ने रामायण के अलावा कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है. अरुण गोविल ने पहेली, सावन को आने दो जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने विक्रम और बेताल, लव कुश, बुद्ध जैसे सीरियल में भी काम किया है. हालांकि अरुण गोविल को पहचान रामायण के जरिए मिली.

Leave a Comment