टीवी के राम बोले- सुशांत के बारे में बोलने से पहले सोच लें, जो लोग भी बोल रहे हैं वह सं’भल जाएं

सुशांत के अभिनय और उनके काम को लोग आज भी याद करते हैं. वह इंडस्ट्री के उन दिग्गज कलाकारों में से एक थे जिन्होंने अपने दम पर ही टीवी से फिल्मों का सफर तय किया। उनके दोस्त गुरमीत चौधरी (TV Ram Gurmeet chaudhary) जो उनकी ही तरह टीवी से फिल्मों में आये वह उनको काफी मि’स कर रहे हैं.

तो वहीं उन्होंने उन लोगों को साव’धान किया है जो सुशांत और उनके परिवार के बारे में बोल रहे हैं.

सुशांत के बारे में बोलने से पहले कई बार सोच लें

जी हां टीवी में श्री राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरमीत चौधरी (TV Ram gurmeet chaudhary) ने लोगों से अपील की है कि वह सुशांत के बारे में कुछ भी बोलने से पहले एक बार जरूर सोचें। वह कहते हैं, ‘हम सभी को सुशांत की फैमिली की भावनाओं का खयाल रखना चाहिए। कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए कि उस परिवार पर क्‍या बीत रही है। मैं भी जानना चाहता हूं कि सच्‍चाई क्‍या है। सुशांत मेरा अपना था। मेरे घर के सोफे, कमरे के हर कोने में सुशांत की यादें बि’खरी हैं। उनकी बहुत याद आती है। दरअसल गुरमीत ने यह सब बातें नवभारत टाइम्स संग ख़ास बातचीत में कहीं हैं. साथ ही उन्होंने अपने करियर की पूरी सफतला का श्रेय भी सुशांत को दिया है.

TV Ram Gurmeet chaudhary praise Sushant

लोग अब मुझसे बोलते हैं भाई कुछ करना नहीं

यही नहीं वह बात करते करते काफी भावुक (Gurmeet chaudhary Praise Sushant) भी हो गए. उन्होंने कहा- सुशांत सिंह की मौ’त के बाद कहीं ना कहीं फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री को लेकर लोगों की एक अलग सोच बनने लगी है। इसका असर सबसे ज्‍यादा ऐक्‍टर्स की फैमिली पर हुआ है। गुरमीत बताते हैं, ‘मुझे भी घरवालों और दोस्‍तों के खूब फोन कॉल्‍स आ रहे हैं। सब के अंदर एक ड’र बस गया है। लोग मुझसे कह रहे हैं कि तुम कुछ ग’लत मत करना, हम तुम्‍हारी फिल्‍में देखेंगे। इंडस्‍ट्री में बहुत कॉ’म्‍प‍िट‍िशन है। यहां में’टली स्‍ट्रॉ’न्‍ग रहना पड़ता है। फिल्‍में फ्लॉ’प होती हैं तो नि’रा’शा और चिं’ता होती है। करियर खत्‍’म होने का ड’र रहता है। ऐसे में फैमिली का साथ रहना बहुत जरूरी है।’

Leave a Comment