इन दिनों देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से हर कोई परेशान नजर आ रहा है. अलग-अलग शहरों से सामने आ रही तस्वीरों को देखकर लोगों का मन उदास हो जा रहा है. लोग कहीं ऑक्सीजन के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. तो कहीं अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा. ऐसे में कई बड़ी हस्तियां इस सं’कट में लोगों की मदद के लिए दिन रात सामने आ रहे हैं. इस बीच अब टीवी के राम यानि अभिनेता गुरमीत चौधरी (TV Ram Gurmeet chaudhary) भी लोगों की मदद के लिए सामने आये हैं.
गुरमीत ने सोशल मीडिया के जरिये एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि, वह लखनऊ और पटना में 1000 बेड का अस्पताल बनवाएंगे। इस एलान के बाद से ही उनका यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग उनकी लगातार तारीफ़ कर रहे हैं.

जाहिर है देश के सुपर हीरो सोनू सूद तो लगातार लोगों की मदद कर ही रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिये लोग उनसे रोजाना मदद की गुहार लगाते नजर आते हैं. वहीं अब एक एक करके कई बड़ी हस्तियां मदद को आगे आ रही हैं. अभिनेता गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है वह मरीजों की स्थिति को देखते हुए दो अस्पताल खोलने की योजना पर काम कर रहे हैं ताकि लोगों की मदद की जा सके।
गुरमीत चौधरी ने ट्वीट पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि, वह पटना और लखनऊ शहर से इसकी शुरुआत करेंगे। इस बात का ऐलान एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है।

गुरमीत ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘मैंने तय किया है कि मैं पटना और लखनऊ में आम आदमी के लिए अल्ट्रा मॉडर्न 1000 बेड का अस्पताल खोलूंगा। अन्य शहरों में भी इस काम को आगे बढ़ाया जाएगा। आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए। जय हिन्द। विवरण जल्द ही साझा किया जाएगा।’
आपको बता दें कि, इससे पहले गुरमीत चौधरी ने सीता का रोल कर चुकी पत्नी देबिना बोनर्जी के साथ हाल ही में एक और बेमिसाल काम किया था। उन्होंने अपने स्थानीय क्लिनिक पहुंचकर अपना प्लाज्मा डोनेट किया था, क्योंकि दोनों ही कोविड 19 से रिकवर हो चुके हैं और उनका स्वास्थ्य फिलहाल अच्छा है।

यही नहीं वह पिछले साल भी लोगों की मदद के लिए खड़े नजर आये थे. तो दूसरी तरफ सोनू सूद तो लगातार हर किसी की मदद कर ही रहे हैं. सलमान खान भी अपने बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के जरिये एक बार फिर जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जब बींग हंगरी नाम के फूड ट्रक के जरिये मुंबई पुलिस व आम लोगों तक भोजन मुहैया करने का काम क्या जा रहा था.