सुशांत मामले की CBI जांच कराये जाने की मांग (CBI For Sushant) देश भर में हो रही है. सुशांत के फैंस से लेकर सेलिब्रिटी और राजनेता तक हर कोई इसके लिए आवाज उठा रहा है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार (Uddhav Thackeray) बार बार कह रही है कि, मुंबई पुलिस जांच कर रही है और वह इस मामले में सक्षम हैं.
तो वहीं अब एक बार फिर सीएम उद्धव की तरफ से इसको लेकर बड़ा बयान आया है और उन्होंने लोगों से पुलिस पर भरोसा करने की बात कही है.
हम बार बार कह रहे हैं मुंबई पुलिस जांच करने में सक्षम है
जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एक बार फिर सुशांत मामले को लेकर ब्यान दिया है. उन्होंने कहा है कि, राज्य पुलिस मामले की जांच करने में सक्षम है। वह (Uddhav Thackeray Reacts On CBI demand) कहते हैं कि, मुंबई पुलिस द्वारा इस हा’ईप्रो’फाइल मामले की जांच की जा रही है। लोगों को मुंबई पुलिस की जांच पर भरो’सा करना चाहिए। इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाने की मांगों के बीच राज्य सरकार बार-बार कह रही है कि मुंबई पुलिस जांच को करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। कृपया उसको अपने तरीके से जांच करने दें।
आपको बता दें कि, अभिनेता के पिता के के सिंह ने पटना में एफ आई आर दर्ज कराई है। सुशांत के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेंड बॉलीवुड अभिनेत्री रिया और उनकी मां संध्या चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उनके भाई शोभित चक्रवर्ती सहित छह लोगों पर केस दर्ज कराया है। उसके बाद महाराष्ट्र और बिहार दोनों राज्यों में इस केस की जांच चल रही है।