पेट्रोल डीजल सरसो तेल, एलपीजी समेत अन्य चीजों के दामों में बढ़ौतरी से जनता नराज है. सोशल मीडिया पर भी लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर लोग नाराजग जताते नजर आ रहे हैं. तो उधर अच्छे दिन का वादा करने वाली मोदी सरकार इन सबको लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही है. विपक्ष मोदी सरकार पर सवाल उठा रहा है और जनता पर पड़ रही महंगाई की मा’र पर नाराजगी जता रहा. इस बीच अब कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने सरसों के तेल और अन्य दामों को लेकर तंज कसा है.
राहुल गांधी से लेकर अन्य कांग्रेस नेता लगातार भाजपा सरकार को घे’रने में लगे हैं. पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर कुछ दिनों पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सडकों पर प्रदर्शन भी किया था. तो अब उदित राज ने तेल की कीमतों को लेकर तंज कसा है.
उदित राज (Udit Raj Takes on Modi Government) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. साथ ही वह लगातार कई दिनों से मोदी सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने एक और ट्वीट किया है जिसके जरिये बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को घे’रा है. जाहिर है एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल और एलपीजी के दाम आसमान छू रहे हैं. तो उधर सरसो तेल, दाल व अन्य खाने की चीजों के दाम भी बढ़ते चले जा रहे हैं.
इसको लेकर उदित राज ने लिखा- तेल का दाम इतना बढ़ा दिया कि पकौड़ा तलने का रोजगार भी ख’त्म हो गया। वहीं अब उनके इस ट्वीट पर लोग भी अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं और यह ट्वीट चर्चा में बना हुआ है. एक यूजर ने लिखा- इतिहास गवाह है की 2 की लड़ाई में हमेशा तीसरा ही फायदा उठाता है. देख लो लड़ाई पेट्रोल–डीजल की थी और आगे सरसो का तेल निकल गया. वहीं कई अन्य लोग भी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहें हैं. तो दूसरी तरफ कुछ लोग उदित की आलोचना भी करते दिख रहे हैं.
उधर चुनावों की तैयारियों के बीच कांग्रेस, सपा और अन्य पार्टी नेता भी बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार सरकार को घे’र रहे हैं. जाहिर है बंगाल चुनाव के बाद अब लोगों की नजरें उत्तर प्रदेश पर बनी हुई हैं. चुनाव को अभी भले ही 6 महीने से अधिक का समय है. लेकिन नेताओं की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं.
सभी पार्टियां जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में जुट गई हैं. तो वहीं नेताओं के फेरबदल का दौर भी जारी है. इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप भी काफी देखने को मिल रहा है. इन सब को लेकर अब प्रदेश की जनता में भी अभी से काफी उत्सुकता देखी जा रही है और सब चुनाव के दिनों का इन्तजार कर रहे हैं.
महंगाई, रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर प्रियंका गांधी भी लगातर मोदी और योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं. उनके आव्हान पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में अब यह लग रहा है कि, आने वाले चुनावीं में महंगाई एक बड़ा मुद्दा हो सकती है. बहरहाल अब यह तो आने वाले समय में ही साफ हो पायेगा कि, आखिर क्या होता है.