देश में ची’न का वि’रोध तेज होता नजर आ रहा है. हाल ही में लद्दाख के गलवान घा’टी में हुई घ’टना के बाद तो अब देश के लोगों ने ची’न का पू’र्ण ब’हिष्का’र करने का फैसला ले लिया है. इसमें आम लोग ही नहीं बल्कि कई बड़े सितारे और राजनेता भी शामिल हैं. अब मोदी के मंत्री (Union Minister ramdas athavle) ने चा’इनी’ज फ़ूड बेचने वाले रेस्टोरेंट पर भी बै’न लगाने की बात कह दी है. वहीं अब उनका यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है.
केंद्रीय मंत्री बो’ले- चा’इनीज फूड बेचने वाले रेस्ट्रोरेंट पर लगे प्रति’बन्ध
ची’न द्वारा दिखाया गई ना’पाक ह’रकत से अब देश में का’फी गु’स्सा देखने को मिल रहा है. हर कोई ची’न के सामान का ब’हिष्का’र करने की बात कह रहा है. इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Union minister ramdas athavle) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, जो रेस्तरां चा’इनीज़ फूड बेचते हैं, उनपर बै’न लगना चाहिए. इसके अलावा मैं लोगों से अपील करता हूं कि लोग चा’इनीज़ फूड का ब’हिष्का’र करें.
गौरतलब है कि, अब ची’न को स’बक सिखाने के लिए देश के लोगों ने उसके खि’लाफ मुहीम छे’ड़ दी है. सोशल मीडिया पर लोग ची’नी प्रोड’क्ट्स का पूर्ण ब’हि’ष्कार करने की कह रहे हैं. तो वहीं अब केंद्रीय मंत्री (Union minister ramdas athavle) ने न सिर्फ प्रो’डक्ट बल्कि चा’इनी’ज फ़ूड को भी बै’न करने की आवाज उठाई है. आपको बता दें कि जब देश में कोरोना वा’यरस का क’हर शुरू हो रहा था, तब रामदास अठावले ने ही ‘गो को’रोना गो’ का नारा दिया था. जो कि काफी चर्चा में रहा था और सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं अब उनका एक बयान फिर चर्चा में है.