सोनू को लेकर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस बोली-अगर यूपी में होते तो योगी सरकार जेल में डाल देती

अभिनेता सोनू सूद बिना कुछ ध्यान दिए अपनी मुहीम को जारी रखे हुए हैं. जहां एक तरफ मजदूरों के परिवार उनकी प्रशंसा कर रहे हैं, तो वहीं अब उनके काम को लेकर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल कांग्रेस ने सोनू द्वारा चलाई जा रही मुहीम (Congress on Sonu sood Work) को लेकर यूपी सरकार पर नि’शाना साधा है. कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया कि, शुक्र है कि वह महाराष्ट्र में हैं. अगर उत्तर प्रदेश में होते तो योगी सरकार उनको कबका जे’ल में डाल देती.

शुक्र है सोनू सूद महाराष्ट्र में हैं, अगर यूपी में होते तो जे’ल हो जाती

जी हां एक तरफ जहां पूरा देश अब सोनू सूद को रियल हीरो बता रहा है. उनकी काम की सराहना करता नहीं थक रहा है और उनको मंत्री और न जाने क्या क्या बनाये जाने की मांग उठने लगी है. इसी बीच अब उनके द्वारा किये जा रहे काम को लेकर सियासत (Congress on Sonu sood work) भी शुरू हो गई. दरअसल उत्तर प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर उनके काम को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है.

UP congress reacts on Sonu Sood work

यूपी कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सोनू के काम (Congress on Sonu sood Work) की तारीफ़ करते हुए एक ट्वीट किया गया. इसमें लिखा- शुक्र मनाइए कि सोनू सूद जी महाराष्ट्र में नेक काम कर हजारों यूपी के लोगों को मदद कर रहे हैं। यूपी में होते तो यूपी सरकार पहले बसों को स्कूटर बोलती, फिर उनकी फिटनेस का अ’ड़ंगा अटकाती और फिर सोनू सूद को जे’ल में डाल देती। योगी सरकार नेक कार्य/ सेवा कार्य करने पर जे’ल भेजती है। वहीं अब कांग्रेस द्वारा किये गए इस ट्वीट की काफी चर्चा हो रही है और लोग भी इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment