सोशल मीडिया सें’से’शन और फैशन क्वीन बन चुकी उर्फी जावेद अक्सर खबरों में रहती हैं. कम समय में उन्होंने अपने फैशन और अनोखे स्टाइल की वजह से काफी नाम बना लिया है. वहीं रणवीर सिंह जिन्होंने उर्फी को फैशन आइकन बता दिया था वह भी अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर काफी आलोचना का सामना कर रहे हैं. लेकिन उनको कई स्टार्स का लगातार समर्थन मिल रहा है.
इस बीच अब उर्फी भी उनके समर्थन में खड़ी हुई. वहीं अब एक बार फिर से उन्होंने रणवीर की फोटोज पर मजेदार बयान दिया है. गौरतलब है कि रणवीर के फोटो शू’ट को लेकर कुछ जगह पर हं’गा’मा देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर ट्रो’ल्स उनकी आलोचना कर रहे हैं.
लेकिन वह अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं और हाल ही में उनको एक इंटरनेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. तो इधर अब उर्फी ने जो बयान दिया है वह हैरान करने वाला है. जाहिर है रणवीर की बिना कपड़ों वाली फोटोज को नेशनल मुद्दा बना दिया गया है.
सोशल मीडिया पर जहां एक्टर को फोटोज के लिए ट्रो’ल किया जा रहा हैं वहीं उर्फी का दिल रणवीर की फोटोज पर आ गया है. उर्फी ने रणवीर की ऐसी और ज्यादा फोटोज की डि’मां’ड कर डाली है. जी हां हाल ही में उन्होंने रणवीर की फोटोज को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है.
बता दें कि, जबसे रणवीर सिंह ने पेपर मैग्जीन के लिए फोटोज क्लि’क करवाई हैं उसके बाद से लगातार उर्फी उनके समर्थन में बोलती नजर आ रही हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ उनके सपोर्ट में बयान दे रहे हैं. हाल ही में ई-टाइम्स से बात करते हुए उर्फी ने रणवीर की तस्वीरों को पर कहा कि, “रणवीर के फोटोज से मेरे दोस्तों में किसी की भी भावनाएं आ’ह’त नहीं हुई हैं.
उर्फी आगे कहती हैं- फोटोज में रणवीर सिंह बहुत हॉ’ट लग रहे हैं. मुझे पता हैं आज के वक्त में ऐसा बो’ल्ड फोटोशूट कोई करवा सकता है तो सिर्फ रणवीर सिंह ही हो सकते हैं.” इससे पहले उन्होंने उस एनजीओ पर भी गुस्सा जाहिर किया था जिसने अभिनेता पर केस दर्ज कराया है.
उन्होंने इस गलत बतया था और कहा था कि बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा. लड़कियां या एक्टर्स ऐसे फोटो शू’ट कराती हैं तो किसी की भावना आ’ह’त नहीं होती. यही नहीं दूसरी तरफ उन्होंने हाल ही में कहा था कि रणवीर की उन फोटोज को देखकर हर किसी का मन डो’ला है, चाहे वो लड़की हो या लड़का..
इसको सुनकर P’ap’s उनसे कहते हैं नहीं.. फिर उर्फी कहती हैं अच्छा ज्यादा झूठ मत बोलो और शर्मा’ओ नहीं. अब उर्फी का यह बयान भी काफी चर्चा में बना हुआ है जिसपर लोग मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे.
जाहिर है उर्फी को फैशन ट्रेंड से’ट करने के लिए पहचाना जाने लगा है. वह अपने अनोखे फैशन की वजह से आय दिन ख़बरों में बनी रहती हैं. कई बार तो उनके लुक्स अच्छे लगते हैं, लेकिन काफी टाइम वह ऐसी ड्रेस पहन लेती हैं कि उनको देखकर लोग पानी पानी हो जाते हैं.
लेकिन उनका मानना है कि वह ऐसी ही स्टाइल में रहेंगी किसी को कैसा भी लगे. उर्फी ने बताया था कि वह अपनी ड्रेस खुद ही स्टाइल करती हैं और उन्हें अलग-अलग तरह से लुक्स कैरी करना काफी अच्छा लगता है.