एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला इन दिनों हर तरफ सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. वैसे तो वह अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से खबरों में बनी रहती हैं. लेकिन अब वह अपने एक अनजाने रिलेशन को लेकर काफी चर्चा में आ गई हैं. जाहिर है उर्वशी ने अभी तक बहुत ज्यादा फ़िल्में नहीं की हैं, लेकिन वह सोशल मीडया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं.
उनके सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही 5 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. यह काफी बड़ी बात भी है. उर्वशी के लुक्स का तो हर कोई दीवाना है ही, लेकिन उन्होंने फिल्मों के जरिये अपनी कोई खास पहचान नहीं बनाई है.

उनकी फिल्में तो उतना नहीं चलीं, लेकिन उनकी खूबसूरती हर किसी को उनका फैन बना देती है. लेकिन हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा हुआ कि वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई.
इस बात को सुनकर आपको भी काफी हैरानी हो रही होगी, जोकि सही भी है. लेकिन आपको बता दें कि, हाल ही में रिलीज हुई एक साउथ फिल्म के लिए उन्हें उतनी फीस दी गई है जितनी बॉलीवुड में हीरो को भी नहीं मिलती है. इस बात का खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हुआ.

जाहिर है उर्वशी ने अब तक जो फिल्में की हैं वह बहुत ज्यादा सफल नहीं रही हैं. इन फिल्मों में उनको फीस भी 1 2 करोड़ या उससे भी कम मिली होगी. लेकिन अब हाल ही में एक साउथ फिल्म के लिए उन्हें रोल ऑफर हुआ था जिसमे वह नजर आई थीं.
यह फिल्म है The Legend जो 28 जुलाई को रिलीज हुई है. इस फिल्म को हिंदी में कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है, लेकिन उर्वशी प्रोमोशन के समय काफी लाइमलाइट में रही थीं.

वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के हीरो का यह डेब्यू था जोकि बेहद असफल साबित हुआ. लेकिन फिल्म के लिए उर्वशी को अब तक की सबसे ज्यादा फीस दी गई जिसके बाद वह इंडस्ट्री की टॉप पे’ड एक्ट्रेस बन गई हैं.
इस बात का खुलासा हाल ही में उर्वशी ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट ‘बॉलीवुड हं’गा’मा’ के साथ बातचीत में किया. एंकर ने पूछा कि अब तो आप इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. आपको फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये मिले.. इसपर वह मुस्कुराते हुए कहती जी हां.. और मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी हो रही है.
अभिनेत्री कहती हैं- देखिए मैंने अभी ज्यादा फिल्में नहीं की हैं, लेकिन फिर भी इतना प्यार मिलता है. अगर मैं ज्यादा फिल्में कर लूंगी तो कितने ज्यादा फैन्स हो जायेंगे. जाहिर है उर्वशी की फैन फॉलोविंग वर्ल्डवाइड है. जोकि उनके सोशल मीडिया पर नजर आती है. उर्वशी के इंस्टाग्राम पर ही 52 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं, ऐसे में आप उनकी पॉपुलेरिटी समझ सकते हैं.